Table of Contents
SL vs ENG ODI Series: इंग्लैंड ने जो रूट और कप्तान हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। कोलंबो में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने 53 रन से जीत दर्ज करते हुए तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीती। यह जीत इंग्लैंड के लिए खास रही, क्योंकि टीम ने तीन साल बाद घर से बाहर कोई वनडे सीरीज जीती है।
इस नतीजे का दूसरा पहलू श्रीलंका के लिए निराशाजनक रहा। उसे पांच साल बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 53 रन पीछे रह गई।
SL vs ENG: रूट और ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को ऊंचाई दी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान हैरी ब्रूक और जो रूट ने मजबूत आधार दिया। ब्रूक ने पांचवें नंबर पर उतरकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में 11 चौकों व नौ छक्कों की मदद से 136 रन ठोके। दूसरी ओर, जो रूट ने संयमित लेकिन प्रभावी पारी खेलते हुए 108 गेंदों में 111 रन बनाए। जैकब बेथेल ने भी 65 रन जोड़कर इंग्लैंड को 350 से पार पहुंचाने में योगदान दिया।

SL vs ENG: श्रीलंका की तेज शुरुआत, रथनायके की जुझारू पारी
357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आक्रामक शुरुआत की। पथुम निसंका ने 25 गेंदों में 50 रन बनाकर रनगति को बनाए रखा। मिडिल ऑर्डर में पवन रथनायके ने मोर्चा संभाला और अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, जिससे टीम दबाव में आ गई।
SL vs ENG: विकेटों के पतन से फिसला मुकाबला
रथनायके के टिकने से एक समय मुकाबला बराबरी का दिखने लगा था, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से श्रीलंका की उम्मीदें कमजोर पड़ती गईं। अंतिम ओवरों में टीम के पास पर्याप्त विकेट नहीं बचे, जिसके चलते वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 20 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई।

SL vs ENG: तीन साल बाद विदेश में इंग्लैंड की वनडे सीरीज जीत
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने मार्च 2023 में बांग्लादेश में सीरीज जीतने के बाद पहली बार विदेशी जमीन पर वनडे सीरीज जीती। इससे पहले टीम को वर्ल्ड कप 2023, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत व न्यूजीलैंड दौरों पर हार झेलनी पड़ी थी।
SL vs ENG: पांच साल बाद घर पर टूटा श्रीलंका का दबदबा
श्रीलंका का घरेलू वनडे रिकॉर्ड भी इस हार के साथ टूट गया। 2021 में भारत से सीरीज हारने के बाद से उसने घर पर सभी वनडे सीरीज जीती थीं। इस दौरान 2024 में उसने भारत को भी हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ मिली यह हार श्रीलंका के लिए चेतावनी और इंग्लैंड के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई।
IND vs NZ: हार के दबाव में न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव, टीम में शामिल किए गए तीन दिग्गज खिलाड़ी