BAN vs SL: एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की।
SL vs BAN: जीत के साथ श्रीलंका ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ, बांग्लादेश को 6 विकेट से धोया; पथुम निसांका ने जड़ी फिफ्टी

SL vs BAN, Asia Cup 2025: एशिया कप के 5वें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका ने इस एशिया कप में पहला मुकाबला खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट की आसान जीत हासिल की और 2 बहुमूल्य अंक अपने नाम किए। वहीं, बांग्लादेश के लिए यह इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबलों में पहली हार रही।
SL vs BAN: बांग्लादेश ने बनाए 139 रन
अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले (SL vs BAN ) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और टीम ने शून्य के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पारी संभलने का नाम ही नहीं लिया और 53 रन तक पहुँचते-पहुँचते बांग्लादेश ने अपने 5 विकेट खो दिए।
हालांकि, इसके बाद शमीम हुसैन और जेकर अली ने छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 61 गेंदों में नाबाद 86 रनों की अहम पार्टनरशिप की, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए। शमीम हुसैन ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाए, वहीं जेकर अली 34 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
SL vs BAN: श्रीलंका ने आसानी से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के रूप में जल्दी ही पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद पथुम निशांका और कामिल मिश्रा के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को पूरी तरह बांग्लादेश की पकड़ से बाहर कर दिया।
निशांका ने इस एशिया कप में लगातार तीसरी बार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, कामिल मिश्रा ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने बिना किसी खास दबाव के लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Read More: Asia Cup 2025 के बीच कुलदीप यादव किसको याद कर हुए भावुक? किया बड़ा खुलासा
कुलदीप-शिवम-अभिषेक... UAE के खिलाफ भारत की जीत के 5 हीरो