SL vs BAN Highlights: सुपर-4 के पहले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है।
SL vs BAN Highlights: सुपर-4 में श्रीलंका को मिली मात, रोमांचक मुकाबले को बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीता

SL vs BAN Highlights: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का पहला मुकाबला खेल रही श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी। जहां बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में जीत हासिल की। बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली।
Victory in the opener! 💪 Bangladesh take the 1st Super Four by 4 wickets!
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 20, 2025
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Sri Lanka 🇱🇰 | Match 13 | Super Four | Asia Cup 2025
20 September 2025 | 8:30 PM | Dubai International Cricket Stadium#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket… pic.twitter.com/kImF2Eo7S5
SL vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने जीता टॉस
सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन और नाबाद रहने वाले खिलाड़ी दासुन शनाका, ने 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान शनाका ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका 22, कुसल मेंडिस 34, कामिल मिशारा 5, कुसल परेरा 16, चरिथ असलांका 21, दासुन शनाका नाबाद 64, कामिंडु मेंडिस 1, वानिंदु हसरंगा 2 और दुनिथ वेल्लालगे ने नाबाद 0 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मेंहदी हसन ने 2 और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट की सफलता हासिल की।
SL vs BAN Highlights: बांग्लादेश की पारी का हाल
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरा झटका लिट्टन दास के रूप में लगा। लिट्टन दास 23 रन बनाकर आउट हुए।
Bangladesh notch up a statement win ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2025
Led by incredible 5️⃣0️⃣s from Saif Hassan & Towhid Hridoy, 🇧🇩 channelled their inner tigers in an all-out attack on their opponents, claiming victory! 👏#SLvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/ThtrWgXaZC
बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन 61, तंजीद हसन तमीम 0, लिट्टन दास 23, तौहीद हृदोय 58, शमीम हुसैन 14*, जेकर अली 9, मेंहदी हसन 0, नसुम अहमद ने नाबाद 1 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और दासुन शनाका ने 2-2 सफलाएं हासिल की तो वहीं दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा को 1-1 विकेट मिले।
IND vs PAK मुकाबले से पहले डरा पाकिस्तान, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस; मोटिवेशनल स्पीकर की हुई एंट्री