IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गंभीर चोट लग गई। इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। अब प्रशंसक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या वह चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं। भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है।
पांचवें दिन टूटी उंगली के साथ बल्लेबाजी करने उतरेंगे ऋषभ पंत? बैटिंग कोच ने दिया बड़ा अपडेट!

Sitanshu Kotak update on Rishabh Pant batting: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप के रूप में चोटों से जूझना पड़ा। लेकिन भारतीय टीम की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब चौथे टेस्ट के पहले दिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने पांचवें दिन बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी स्थिति साफ की है।
बता दें कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स के शानदार शतकों की मदद से 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम फिलहाल दूसरी पारी में 137 रनों से पीछे है, ऐसे में मैच ड्रॉ कराना भारत के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य है।
बैटिंग कोच ने पंत पर दिया बड़ा अपडेट
चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक मीडिया से मुखातिब हुए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर के सवाल पर कोच ने पुष्टि की कि पंत मैच के पांचवें और आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे। सितांशु कोटक ने साफ शब्दों में कहा, "ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे।"
#WATCH | Manchester, UK | #INDvsEND 4th Test Day 4 | India's batting coach Sitanshu Kotak says, "KL Rahul has been absolutely outstanding throughout the series. Rishabh Pant will bat tomorrow... The way Shubman Gill batted from the Australia series to this series has been… pic.twitter.com/90LOMMmcUP
— ANI (@ANI) July 26, 2025
कैसे लगी थी Rishabh Pant को चोट?
चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था, हालांकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभा सके थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली