Simon Harmer: कोलकाता टेस्ट में भारत के लिए काल बनने वाले साइमन हार्मर पहुंचे अस्पताल, क्या गुवाहटी टेस्ट से होंगे बाहर?

Simon Harmer Injury: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर साइमन हार्मर गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अस्पताल पहुंच गए।

iconPublished: 19 Nov 2025, 11:49 AM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 12:11 PM

Simon Harmer Injury: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। वह मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन अब गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले साइमन अस्पताल पहुंच गए हैं।

कोलकाता में 8 विकेट चटकाने वाले साइमन हार्मर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था। गुवाहटी में सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इससे पहले हार्मर को अस्पताल क्यों जाना पड़ा। सवाल यह भी है कि क्या वह सीरीज के दूसरे टेस्ट में अफ्रीका के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं।

क्यों अस्पताल पहुंचे साइमन हार्मर? (Simon Harmer)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्मर को कंधे में चोट लगी है। इस चोट के संबंध में हार्मर को जांच के लिए मंगलवार को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान हार्मर को चोट लगी थी।

Simon Harmer

दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? (Simon Harmer)

इंजरी को देखते हुए सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। तो आपको बता दें कि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। लिहाजा इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल होगा कि वह गुवाहटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।

Simon Harmer
Simon Harmer

अफ्रीका ने भारत में 15 साल बाद जीता टेस्ट

गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट में मिली जीत अफ्रीका के लिए एतिहासिक रही। अफ्रीका ने 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीता। इससे पहले टीम ने 2010 में नागपुर में खेले गए टेस्ट में यह कमाल किया था। नागपुर टेस्ट में अफ्रीका को सिर्फ 06 रनों से जीत मिली थी।

Read more: ‘उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं…’ हार के बाद सौरव गांगुली ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का जोरदार बचाव

Mushfiqur Rahim: मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या भी भक्ति में लीन, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग की हनुमान जी की पूजा