ICC ODI All-Rounder Rankings: आईसीसी की नई रैंकिंग जारी हो गई है। वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जिसमें एक 39 साल के खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर वन पोजीशन हासिल कर लिया है। उस खिलाड़ी का नाम सिकंदर रजा (Sikandar Raza) है।
ICC ODI रैंकिंग में बड़ा उलटफेर! भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं... इस देश का 39 वर्षीय खिलाड़ी बना वर्ल्ड नंबर वन

Sikandar Raza Top on ICC Men's Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है। ये उलटफेर ऑलराउंडरों की रैंकिंग में हुआ है। इस बार टॉप पर न तो भारत, न ही ऑस्ट्रेलिया और न ही इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी, बल्कि जिम्बाब्वे का एक अनुभवी ऑलराउंडर काबिज हुआ है।
इस खिलाड़ी का नाम सिकंदर रजा (Sikandar Raza) है। वे 39 साल के हैं। बता दें कि सिकंदर रजा पहली बार आईसीसी की पुरुष वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे हैं। यह उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा मुकाम है।
सिकंदर रजा कैस पहुंचे टॉप पर?
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को यह कामयाबी हरारे में श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिली है। उन्होंने दो मैचों में 92 और नाबाद 59 रनों की दमदार पारियां खेलीं और गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को पीछे छोड़ दिया, जो अब दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। सिकंदर रजा का पिछला बेस्ट रैंक दिसंबर 2023 में मिला दूसरा पोजीशन था।
New No.1 👀
— ICC (@ICC) September 3, 2025
More as a Zimbabwe all-rounder stands at the top of the latest ICC ODI rankings ⬇️https://t.co/73Dg25vySJ
टी20 और टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा कायम
एक तरफ, सिकंदर रजा (Sikandar Raza) वनडे क्रिकेट में आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर हैं। वहीं दूसरी तरफ, भारतीय खिलाड़ी टी20 और टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा आईसीसी पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर हैं। वहीं दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या टी20 में आईसीसी पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर हैं।

Sikandar Raza के वनडे आंकड़े
सिकंदर रजा ने अपने वनडे करियर में अब तक 153 मैचों में 36.99 के औसत से 4476 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया है। सिकंदर रजा ने 153 वनडे मैचों में 4.84 की इकॉनमी से 94 रन बनाए हैं।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल