'हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए...' गुवाहाटी टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकी कोच ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हर भारतीय का खौलेगा खून

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड (Shukri Conrad) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया कॉनराड का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

iconPublished: 25 Nov 2025, 10:25 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 11:34 PM

Shukri Conrad Controversial Statement: गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान, साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड के बयान ने क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है। चौथे दिन के खेल के बाद दिया गया उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम हार के कगार पर है। हालांकि, ड्रॉ पक्का करने के लिए भारतीय टीम को पांचवें दिन विकेट नहीं गंवाना होगा।

Shukri Conrad का विवाद बयान

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। ऐसे में शुकरी कॉनराड (Shukri Conrad) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया कॉनराड का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। के इस बयान ने मैच की प्रतिस्पर्धा को एक अलग ही बहस की ओर मोड़ दिया है। कॉनराड ने कहा कि उनकी टीम जानबूझकर पारी घोषित करने में देरी कर रही थी ताकि भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर ज्यादा देर तक रोका जा सके और उन्हें थकाया जा सके।

शुकरी कॉनराड ने कहा, "हमारी योजना साफ थी। हम चाहते थे कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर जितना संभव हो सके उतना समय बिताएं। हम चाहते थे कि वे सचमुच 'ग्रोवल' करें। जैसा कि एक पुरानी कहावत में कहा जाता है और फिर हम उनसे कह सकें कि अब आखिरी दिन आकर मैच बचाओ।"

कहां से आया 'ग्रोवल' शब्द?

शुकरी कॉनराड (Shukri Conrad) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया कॉनराड का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ने ये भी बताया कि "ग्रोवल" शब्द उन्होंने दिवंगत इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग के एक पुराने और विवादास्पद इंटरव्यू से लिया है। खास बात ये है कि टोनी ग्रेग ने ये शब्द 1976 में वेस्टइंडीज टीम के लिए इस्तेमाल किया था, जिसका नस्लीय संदर्भों से गहरा जुड़ाव था। ऐसे में कॉनराड के इस बयान को लेकर चर्चा है कि क्या क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करेगा।

देर से घोषणा के पीछे रणनीति

कोच शुकरी कॉनराड (Shukri Conrad) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया कॉनराड का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ने पारी घोषित करने में देरी की दो प्रमुख वजहें बताईं। पहली, वो अगली सुबह नई और सख्त गेंद का फायदा उठाना चाहते थे, क्योंकि उस समय की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। दूसरी, उनका लक्ष्य भारतीय गेंदबाजों को लंबे समय तक फील्डिंग कराकर थकाना था, ताकि इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़े। उनके अनुसार भारत की मजबूत और लंबी बल्लेबाजी को दबाव में लाने के लिए उन्हें थकाना जरूरी था।

Read More Here:

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किसके खिलाफ खेला जाएगा मुकाबला? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, कहां होगा ये मैच?

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी