Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। शुभमन गिल टॉस हारकर सुर्खियों में आ गए। मैच के पहले दिन गिल के पिता ने भी अपनी एक प्रतिक्रिया से सुर्खियां बटोरीं।
गिल की शादी कब? कोलकाता टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे Shubman Gill के पापा, ईडन गार्डन्स में फैंस ने पूछ डाला सारा तेंदुलकर का सवाल
Shubman Gill's Father Answer on His Marriage: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान मैदान के बाहर एक मजेदार घटना हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जहां मैदान में टीम को लीड कर रहे थे, वहीं स्टैंड में बैठे उनके पिता लखविंदर सिंह से एक फैन ने ऐसा मजेदार सवाल पूछ लिया कि आसपास बैठे लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
फैंस ने लिया सारा का नाम
मैच के दौरान एक युवा फैन, जो शुभमन गिल के पिता के पास ही बैठा था, पहले सम्मानपूर्वक उनसे मिला और फिर अचानक पूछ बैठा, "अंकल जी, गिल भाई की शादी कब करवा रहे हो?"
Most waited question ask by me From Shubman Gill Father at Eden Garden @BCCI @ShubmanGill @saratendulkarg pic.twitter.com/YIakeerfev
— Ak Prasad (@akpnetz) November 14, 2025
शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया कि शादी का फैसला पूरी तरह शुभमन गिल पर निर्भर है और उन्होंने इस मामले में बेटे पर कोई दबाव नहीं बनाया है। लेकिन फैन यहीं नहीं रुका। उसने एक और जोरदार सवाल दाग दिया, "सारा मैडम से ही करवा रहे हो न?"
टॉस हारने का सिलसिला जारी
मैदान से बाहर शुभमन गिल के पिता चर्चा में रहे, तो वहीं मैदान पर खुद गिल की किस्मत फिर साथ नहीं देती दिखी। अपने करियर के 8वें टेस्ट में कप्तानी कर रहे शुभमन ने लगातार आठवां टॉस हार दिया। किसी भी नए कप्तान के लिए यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई नहीं बनाना चाहता।

IND vs SA पहला टेस्ट हाइलाइट्स
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट में खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। पिच पूरे दिन अनइवन रही, कहीं कम तो कहीं ज्यादा उछाल दिखा, और महाराज के आखिरी ओवर में धूल भी उड़ी। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 159 पर समेटा। बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि सिराज ने रिवर्स स्विंग मिलते ही लय पकड़ी। दोनों ने मिलकर 7 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 2 सफलता हासिल की।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट