गिल की शादी कब? कोलकाता टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे Shubman Gill के पापा, ईडन गार्डन्स में फैंस ने पूछ डाला सारा तेंदुलकर का सवाल

Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। शुभमन गिल टॉस हारकर सुर्खियों में आ गए। मैच के पहले दिन गिल के पिता ने भी अपनी एक प्रतिक्रिया से सुर्खियां बटोरीं।

iconPublished: 14 Nov 2025, 05:29 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 05:35 PM

Shubman Gill's Father Answer on His Marriage: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान मैदान के बाहर एक मजेदार घटना हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जहां मैदान में टीम को लीड कर रहे थे, वहीं स्टैंड में बैठे उनके पिता लखविंदर सिंह से एक फैन ने ऐसा मजेदार सवाल पूछ लिया कि आसपास बैठे लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

फैंस ने लिया सारा का नाम

मैच के दौरान एक युवा फैन, जो शुभमन गिल के पिता के पास ही बैठा था, पहले सम्मानपूर्वक उनसे मिला और फिर अचानक पूछ बैठा, "अंकल जी, गिल भाई की शादी कब करवा रहे हो?"

शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया कि शादी का फैसला पूरी तरह शुभमन गिल पर निर्भर है और उन्होंने इस मामले में बेटे पर कोई दबाव नहीं बनाया है। लेकिन फैन यहीं नहीं रुका। उसने एक और जोरदार सवाल दाग दिया, "सारा मैडम से ही करवा रहे हो न?"

टॉस हारने का सिलसिला जारी

मैदान से बाहर शुभमन गिल के पिता चर्चा में रहे, तो वहीं मैदान पर खुद गिल की किस्मत फिर साथ नहीं देती दिखी। अपने करियर के 8वें टेस्ट में कप्तानी कर रहे शुभमन ने लगातार आठवां टॉस हार दिया। किसी भी नए कप्तान के लिए यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई नहीं बनाना चाहता।

Shubman Gill's Father Answer on His Marriage fan mention Sara Tendulkar name during IND vs SA 1st test Kolkata

IND vs SA पहला टेस्ट हाइलाइट्स

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट में खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। पिच पूरे दिन अनइवन रही, कहीं कम तो कहीं ज्यादा उछाल दिखा, और महाराज के आखिरी ओवर में धूल भी उड़ी। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 159 पर समेटा। बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि सिराज ने रिवर्स स्विंग मिलते ही लय पकड़ी। दोनों ने मिलकर 7 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 2 सफलता हासिल की।

Read More Here:

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट