Shubman Gill: कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने जीता ICC का बड़ा खिताब, बेन स्टोक्स को दी मात

Shubman Gill: शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद आईसीसी का बड़ा खिताब जीता है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने इंग्लैंड दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को पछाड़ दिया है।

iconPublished: 12 Aug 2025, 04:35 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 11:34 PM

Shubman Gill ICC Award: शुभमन गिल (Shubman Gill) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Player of the Month) के खिताब से नवाजा है। हाल ही इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर में शुभमन गिल भारत की कमान संभालते नजर आए थे। यह गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज थी, जिसको उन्होंने 2-2 से ड्रॉ करवाया।

कप्तान के साथ-साथ गिल ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 75.40 की औसत से 754 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले थे। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया।

BCCI ने भी Shubman Gill के लिए किया पोस्ट

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से भी शुभमन गिल के प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने की जानकारी दी गई। BCCI ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "उन्होंने इंग्लैंड में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से स्टेज पर आग लगा दी! शुभमन गिल को जुलाई 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के लिए बधाई।"

शुभमन गिल ने जीता चौथा खिताब

गौरतलब है कि यह शुभमन गिल का चौथा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल फरवरी और जनवरी में भी यह खिताब जीता था। वहीं गिल ने सबसे पहले सितंबर, 2023 में आईसीसी के इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था।

Read more: BCCI पर नजर रखेगी सरकार? राष्ट्रीय खेल विधेयक 2025 लोकसभा में पास, एक क्लिक में जानें इस बिल का मकसद

12 साल बाद एमएस धोनी को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News