Shubman Gill: शुभमन गिल एशिया कप 2025 में उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले ही उनकी बीमारी की खबर आ गई है। जिसके बाद गिल को दलीप ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस लेना पड़ा और उन्हें कप्तानी भी छोड़नी पड़ी।
टीम इंडिया को एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले लगा झटका! उपकप्तान शुभमन गिल हुए बीमार, इस टूर्नामेंट से हुए बाहर

Shubman Gill withdrawal name from Duleep Trophy 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल अचानक वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं। यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुटी है और भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 शुरू हो चुका है।
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन का कप्तान चुना गया था। लेकिन वायरल फीवर के कारण वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है।
कौन बना नॉर्थ जोन का कप्तान?
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीमारी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। उनकी गैरमौजूदगी में हरियाणा के अंकित कुमार को टीम की कमान सौंपी गई है। अंकित पहले उप-कप्तान थे, अब वे बतौर कप्तान ईस्ट जोन के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे। नॉर्थ जोन की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी पहले मैच में खेल सकते हैं। खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप टीम में भी जगह दी गई है।

कैसी है Shubman Gill की तबीयत?
शुभमन गिल इन दिनों आराम कर रहे हैं और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सेहत में कोई गंभीर समस्या नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस के लिए यह राहत भरी खबर है कि शुभमन गिल एशिया कप में उप-कप्तान की भूमिका निभाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2025
- Shubman Gill's blood report is fine, he is currently at Mohali & likely to start full training soon ahead of the Asia Cup. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/KKQkoW9bAe
नॉर्थ जोन स्क्वॉड
यश ढुल, अंकित कुमार (कप्तान), अंकित कलसी, साहिल लोत्रा, शुभम खजूरिया, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, मयंक डागर, अर्शदीप सिंह, औकिब नबी डार, कन्हैया वधावन, युद्धवीर सिंह चरक
Read More Here:
CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?