एशिया कप 2025 से पहले Shubman Gill पर आया बड़ा अपडेट, टूर्नामेंट में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान?

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है। जिसमें टीम इंडिया शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलेगी या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं ये बात साफ हो गई है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Aug 2025, 09:50 PM
iconUpdated: 17 Aug 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को शुरु होने में अब गिनती के दिन बाकी है। ऐसे में जहां एक ओर भारतीय फैंस टीम इंडिया के स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

हाल ही में टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी की है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर नए भारत की तस्वीर पेश की थी।

Shubman Gill पर आया अपडेट

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है। जिसमें टीम इंडिया शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलेगी या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं ये बात साफ हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगे।

इंग्लैंड टेस्ट दौरा खत्म होने के बाद से शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के एशिया कप खेलने पर संशय के बादल मंडराते नजर आ रहे थे। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट को ये अपडेट दिया है कि वे एशिया कप के लिए पूरी तरह से तैयार है जिससे वो टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

किसकी कप्तानी में एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया?

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सारे मुकाबले खेले थे। फिलहाल सिराज के एशिया कप में खेलने को लेकर कोई ताजा अपडेट तो सामने नहीं आया है पर शुभमन गिल एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा के टी20 से रिटायरमेंट के बाद से सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया था।

View this post on Instagram

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

Suryakumar Yadav and Shubman Gill
Suryakumar Yadav and Shubman Gill

फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी। दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेगी। इन 8 टीमों को को दो ग्रुप में बांट दिया गया है।

Read More: पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी ने Operation Sindoor पर की थी नीच हरकत, Asia Cup में उसे मिली जगह, मचा बवाल

'4 आदमी लगाओ, सुबह 10 KM दौड़...' वनडे संन्यास की खबरों के रोहित शर्मा की फिटनेस पर बीच योगराज सिंह ने कह डाली बड़ी बात

Asia Cup 2025: कब रिलीज होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड?
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद क्या एशिया कप 2025 में एक्शन में दिखेंगे बुमराह? खुद दिया बड़ा अपडेट

शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए बने 'पनौती' कप्तान! सिर्फ 2 दिनों में 'शर्मनाक' रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

Follow Us Google News