रोहित शर्मा कितना लंबा खेलेंगे? शुभमन गिल को मिल जाएगी ODI कप्तानी, हिटमैन के फैंस का टूटा दिल; दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल को वनडे टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 06 Aug 2025, 10:50 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 10:58 PM

Shubman Gill ODI Captaincy: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई और इस सीरीज में भारत ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए शानदार वापसी की। इस पूरी सीरीज के दौरान एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा जो है शुभमन गिल।

उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में ना सिर्फ टीम को बराबरी तक पहुंचाया, बल्कि बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। अब गिल की कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है।

Shubman Gill को मिलेगी वनडे टीम की कमान?

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि शुभमन गिल को भविष्य में वनडे टीम की कप्तानी जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कब तक वनडे के कप्तान रहेंगे। गिल कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भी वो लगातार रन बना रहे हैं। टेस्ट सीरीज में उन्होंने नेतृत्व भी शानदार किया है और बल्ले से भी जिम्मेदारी निभाई है।”

India vice-captain Shubman Gill eyes lessons from ODI World Cup defeat before Champions Trophy final

कैफ ने आगे कहा कि जब कोई युवा कप्तान एक युवा टीम के साथ खेलता है, तो उसे एक साथ दो जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं रन बनाना और कप्तानी करना। शुभमन गिल ने इस दोनों मोर्चों पर खुद को साबित किया है।

Shubman Gill ने इंग्लैंड में किया धमाका

इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 10 पारियों में 754 रन बनाए। उनका औसत 75.4 रहा और उन्होंने कुल 4 शतक जमाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। बर्मिंघम टेस्ट में खेले गए उनके 269 रनों की पारी को फैन्स और दिग्गजों ने खूब सराहा था। यह उनके टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।

Shubman Gill attempts a run, England vs India, 5th Test, 1st day, The Oval, July 31, 2025

उनके इसी प्रदर्शन और कप्तानी की वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही है और इसी वजह से माना जा रहा है कि उन्हें व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। एशिया कप 2025 में भी उन्हें टी20 टीम में भी मौका दिया जा सकता है।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

Follow Us Google News