Shubman Gill vs Shreyas Iyer: गिल बनाम श्रेयस अय्यर... वनडे में किसका पलड़ा भारी? जानें कप्तानी का असल हकदार कौन

Shubman Gill vs Shreyas Iyer: शुभमन गिल वनडे में भारत के कप्तान हैं, तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान हैं। आइए जानते हैं कि आंकड़ों के लिहाज से कौन बेहतर है।

iconPublished: 12 Jan 2026, 12:53 PM
iconUpdated: 12 Jan 2026, 01:06 PM

Shubman Gill vs Shreyas Iyer: शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा वक्त में भारत के वनडे कप्तान हैं। दूसरी तरफ, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मेन इन ब्लू के लिए वनडे में उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों ही मौजूदा दौर के शानदार बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। लेकिन एक सवाल कई बार उठा कि क्या वाकई गिल को टीम इंडिया का वनडे कप्तान बना रहना चाहिए? या फिर अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंप दी जानी चाहिए?

तो आज हम आंकड़ों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर में कौन ज्यादा मजबूत है यानी किसके आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं। बताते चलें कि गिल टीम इंडिया के अक्सर टॉप ऑर्डर की भूमिका अदा करते हैं, जबकि अय्यर मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आते हैं।

शुभमन गिल का वनडे करियर (Shubman Gill)

गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में 59 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 59 पारियों में बैटिंग करत हुए उन्होंने 56.35 की औसत से 2874 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 16 अर्धशतक निकल चुके हैं। गिल का सर्वाधिक निजी स्कोर 208 रनों का रहा है। वहीं गिल का स्ट्राइक रेट 98.72 का है। अब तक गिल ने 321 चौके और 62 छक्के लगा लिए हैं।

Shubman Gill

श्रेयस अय्यर का वनडे करियर

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर के वनडे करियर पर नजर डालें, तो अब तक उन्होंने 74 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 68 पारियों में बैटिंग करते हुए अय्यर ने 47.83 की औसत से 2966 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 128* रनों का रहा। वहीं अय्यर का स्ट्राइक रेट 99.09 का है। इसके अलावा उन्होंने 274 चौके और 73 छक्के लगा लिए हैं।

Shreyas Iyer

शुभमन गिल बनाम श्रेयस अय्यर (Shubman Gill)

आंकड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
मैच 59 74
पारी 59 68
कुल रन 2874 2966
औसत 56.35 47.83
शतक 08 05
अर्धशतक 16 23
स्ट्राइक रेट 98.72 99.09
चौके 321 274
छक्के 62 73
सर्वाधिक स्कोर 208 128*

Read more: IND vs NZ: पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर पूरी सीरीज से बाहर; टी20 विश्व कप स्क्वाड का अहम हिस्सा

Virat Kohli: फैंस की इस हरकत पर गुस्साए विराट कोहली, मैच के बाद तोड़ी चुप्पी; धोनी और रोहित का भी लिया नाम

Virat Kohli: विराट से हुई ट्रॉफी की बात, किंग कोहली ने बड़े प्यार से किया 'मां' का जिक्र; देखें VIDEO