Shubman Gill vs Sanju Samson: T20 की प्लेइंग XI में रहने का कौन असली हकदार? ये आंकड़े कर देंगे दूध का दूध और पानी का पानी

Shubman Gill vs Sanju Samson Record: फैंस का मानना है शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग XI में होना चाहिए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल या संजू सैमसन में से किसके रिकॉर्ड में ज्यादा दम है ये बात इन आंकड़ों से साफ होनी वाली है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Dec 2025, 02:23 PM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 02:24 PM

Shubman Gill vs Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। पिछले मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 51 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

चंड़ीगढ़ में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। उकप्तान शुभमन गिल तो हद कर दी जब वो पहली बॉल खेलने आए और आते ही पवेलियन रवाना हो गए। गिल के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से उन्हें प्लेइंग XI से बाहर निकालने की बात होने लगी।

Shubman Gill vs Sanju Samson के T20I रिकॉर्ड्स

फैंस का मानना है शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग XI में होना चाहिए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल या संजू सैमसन में से किसके रिकॉर्ड में ज्यादा दम है ये बात इन आंकड़ों से साफ होनी वाली है। आंकड़े से पहले आपको बता दें कि शुभमन गिल को हाल ही में टीम इंडिया का वनडे और टेस्ट कप्तान बनाया गया है। गिल के बल्ले से इन दोनों फॉर्मेट में जमकर रन निकलते हैं लेकिन टी20 में वो लगातार फेल हो रहे हैं।

Shubman Gill vs Sanju Samson
Shubman Gill vs Sanju Samson

शुभमन गिल का रिकॉर्ड

शुभमन गिल के 2025 के T20I आंकड़ों पर नजर डालें तो, इस साल 14 मैचों में उनके बल्ले से 23.90 की औसत के साथ 263 ही रन निकले हैं, जिसमें वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 47 का रहा। अब बात करें शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने भारत के लिए 35 मैच खेले हैं। 140 की स्ट्राइक रेट और 28.03 के औसत से गिल ने 841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्द्धशतक निकले हैं।

Image

संजू सैमसन का रिकॉर्ड

वहीं दूसरी ओर बात करें संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की तो 31 साल के सैमसन ने भारत के लिए अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। 25.51 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 995 रन बनाए हैं। संजू के नाम T20I में 3 शतक और 3 अर्धशतक है।

 Image 4344774

संजू सैमसन के वापसी की मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सैमसन को बतौर ओपनर आजमाया गया था और उन्होंने 3 शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, गिल के आते ही उन्हें पहले मिडिल ऑर्डर में धकेल दिया गया और अब प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया है। ऐसे में गिल की फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर संजू सैमसन (Shubman Gill vs Sanju Samson) को प्लेइंग 11 में वापस से लाने की मांग कर रहे हैं।

Read More: IND vs SA: कोच गौतम गंभीर क्यो बार-बार बदल रहे बल्लेबाजों की बैटिंग पोजिशन? तिलक वर्मा ने कर डाला बड़ा खुलासा

Suryakumar Yadav: धर्मशाला में बरसेंगे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन! कप्तान ने कमबैक के लिए बनाया बड़ा मास्टरप्लान

'आपका काम सिर्फ टॉस करना नहीं...' चंड़ीगढ़ में हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने लगाई कप्तान सूर्यकुमार यादव का फटकार? नहीं चल रहा बल्ला