Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल को ये क्या हुआ?

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जहां उपकप्तान शुभमन गिल अभ्यास के दौरान दर्द में नजर आए। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।

iconPublished: 13 Sep 2025, 10:35 PM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 10:50 PM

Shubman Gill Injury Concern: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराकर अपने वर्चस्व का परिचय दिया। अब टीम का अगला मुकाबला उनके आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

भारतीय टीम एशिया कप के छठे मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले खिलाड़ियों पर दबाव रहेगा। वहीं, टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं।

Shubman Gill हुए चोटिल?

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले शुभमन गिल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। अभ्यास के दौरान गेंद उनके हाथ पर लगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गेंद लगते ही वे दर्द में नजर आए और फिजियो तुरंत उनके पास पहुंचे। इसके बाद वे पिच से चले गए और बाद में आइस बॉक्स में अपने इंजर्ड हाथ को पकड़ते हुए देखे गए।

टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे डेब्यू

शुभमन गिल (Shubman Gill) उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अगर 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरते हैं तो उन्हें टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिलेगा। इससे पहले उन्होंने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेल चुके हैं।

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इतिहास रचा था। पहले मुकाबले में भी उन्होंने ताबड़तोड़ और आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के लिए मजबूत संदेश दिया।

दुबई के मैदान में होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला लंबे समय से विवादों में घिरा रहा है। दोनों टीमों की टक्कर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे खेली जाएगी।

Read More: Asia Cup 2025 के बीच कुलदीप यादव किसको याद कर हुए भावुक? किया बड़ा खुलासा

कुलदीप-शिवम-अभिषेक... UAE के खिलाफ भारत की जीत के 5 हीरो

Follow Us Google News