Shubman Gill: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने दबाव की स्थिति पर बड़ा बयान दिया और अगला मुकाबला जीतने के इरादे से इंग्लैंड को चेतावनी भी दी।
'हम पर बहुत दबाव...', मैनचेस्टर टेस्ट 'ड्रॉ' होने पर शुभमन गिल ने निकाली भड़ास? बयान से बढ़ी भारतीय फैंस की टेंशन

Table of Contents
Shubman Gill Statement: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय युवा टीम 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम बड़ी पिछड़ के बाद मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रही।
मुकाबले के दौरान एक समय भारत पर जबरदस्त दबाव था और ऐसा लग रहा था कि टीम यह मैच इंग्लैंड को आसानी से गंवा देगी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी और दबाव का डटकर सामना करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया। मुकाबले के बाद कप्तान शुभमन गिल ने दबाव की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Shubman Gill ने दबाव पर दिया बड़ा बयान
मैनचेस्टर के मैदान में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले में दबाव को लेकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि हर दिन उन पर दबाव बना रहा। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “बल्लेबाजी के प्रयास से बेहद खुश हूं। पिछले कुछ दिनों में हम पर जबरदस्त दबाव था। अब बस विकेट लेना ही बाकी है। पांचवें दिन की पिच पर कुछ न कुछ हो रहा है, हर गेंद एक घटना की तरह है।”
हाथ न मिलाने के फैसले पर किया खुलासा
अंत में बेन स्टोक्स ने ड्रॉ का ऑफर दिया था, लेकिन भारत ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इस बारे में बात करते हुए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, "हमें लगा कि जडेजा और सुंदर ने शानदार बल्लेबाज़ी की, दोनों अपने शतक के करीब थे। हमें लगा कि वे शतक के हकदार हैं। इसी वजह से हमने हाथ मिलाने का फैसला नहीं किया।"
ओवल में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम ओवल के मैदान में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। 31 अगस्त से इस टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने का प्रयास करेगी।
Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?