Shubman Gill: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका अभ्यास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल ने कसी कमर, भारत में ही शुरू कर दी प्रैक्टिस; VIDEO मचा रहा धमाल

Shubman Gill Preparing for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम ने 19 अगस्त को अपने स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हुई थी।
गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में गिल ने बतौर बल्लेबाज भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। अब वे एशिया कप 2025 के लिए भी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं।
Shubman Gill ने शुरू की तैयारी
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी है। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे ओपन नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान गिल शानदार टच में दिख रहे हैं और गेंदबाजों को चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
शानदार फॉर्म में हैं Shubman Gill
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और गिल ने बल्ले से भी रिकॉर्ड तोड़ रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और एक दोहरा शतक शामिल था।
ग्रुप ए में मौजूद भारत
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में है, जहां उनके साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को और तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने एशिया कप के खिताब को डिफेंड करना चाहेगी, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेगी।