शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल का छलका डर, भाई को बचाने के लिए मांगी दुआ; सोशल मीडिया पर जमकर वायरल गो रहा रिएक्शन

धर्मशाला टी20 में शुभमन गिल पहली गेंद पर आउट होते-होते बचे, जिस पर उनकी बहन शाहनील गिल की दुआ मांगते हुए प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

iconPublished: 15 Dec 2025, 10:22 AM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 10:31 AM

IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने भले ही रन बनाए हों, लेकिन उनकी पारी की शुरुआत बेहद डरावनी रही। पहली ही गेंद पर गिल आउट होते-होते बचे और यही पल उनकी बहन शाहनील गिल के लिए सबसे ज्यादा तनाव भरा बन गया। स्टैंड्स में बैठी शाहनील का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मैच (IND vs SA) के दौरान शाहनील गिल की आंखें बंद थीं, हाथ जुड़े हुए थे और चेहरे पर साफ घबराहट झलक रही थी। जैसे ही अंपायर के फैसले पर तीसरे अंपायर की नजर गई, पूरा स्टेडियम सांसें थामे बैठा था। इस बीच शाहनील की प्रार्थना ने फैंस का दिल जीत लिया और हर कोई यही दुआ करने लगा कि शुभमन बच जाएं।

IND vs SA: पहली गेंद पर बाल-बाल बचे शुभमन गिल

दरअसल, मार्को यानसन की पहली ही गेंद शुभमन गिल के पैड्स पर जा लगी और मैदानी अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। गिल ने बिना देर किए डीआरएस लिया। जब तीसरा अंपायर रीप्ले चेक कर रहा था, उसी दौरान कैमरा शाहनील गिल पर गया, जो भगवान से दुआ मांगती नजर आईं। रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी और फिर पैड्स पर गई, जिसके बाद शुभमन को नॉट आउट करार दिया गया।

IND vs SA: शहनील गिल की दुआ हुई कबूल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

जैसे ही फैसला बदला, स्टैंड्स में खुशी की लहर दौड़ गई। शाहनील गिल की प्रार्थना वाली तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। फैंस ने लिखा कि “बहन की दुआ काम आ गई।” नॉट आउट मिलने के बाद शुभमन गिल ने कवर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर सिर्फ 32 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर डाली।

IND vs SA: फिर भी नहीं बदली किस्मत, फ्लॉप रही गिल की पारी

हालांकि, बहन की दुआ के बावजूद शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 28 गेंदों पर 28 रन बनाकर मार्को यानसन की ही गेंद पर आउट हो गए। धर्मशाला टी20 में गिल के लिए रन बनाना बेहद जरूरी था, क्योंकि पिछले मुकाबले (IND vs SA) में वह पहली गेंद पर आउट हो गए थे। पहले टी20 में भी वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे।

Shubman Gill chopped on for a run-a-ball 28, India vs South Africa, 3rd men's T20I, Dharamsala, December 14, 2025

IND vs SA: टी20 में फॉर्म बना चिंता का विषय

शुभमन गिल की टी20 फॉर्म अब टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। इस साल वह टी20 में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और लगातार 18 पारियों से फिफ्टी का इंतजार कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जड़ चुके संजू सैमसन को बाहर बैठाया गया है, जबकि गिल ओपनिंग कर रहे हैं और वह टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में धर्मशाला में बहन की दुआ भले ही एक पल के लिए रंग लाई हो, लेकिन शुभमन गिल को अपनी फॉर्म साबित करने के लिए अभी लंबा संघर्ष करना होगा।

Read More: धर्मशाला में जीत के साथ कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सीरीज में भारत 2-1 से आगे

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान