Shubman Gill: शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उनसे वनडे की कप्तानी छिन सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कटने के बाद शुभमन गिल से छिनेगी वनडे कप्तानी? ये खिलाड़ी संभालेगा कमान!
Shubman Gill: शुभमन गिल (Shubman Gill) को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। बीते शनिवार (20 दिसंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यी टीम जारी की गई, जिसमें शुभमन गिल का नाम गायब रहा। गिल टी20 में भारत के उकप्तान थे और अचानक उनका टीम से ड्रॉप होना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला रहा।
वहीं अब सामने आई रिपोर्ट और भी चौंकाने वाली है, जिसमें बताया गया कि गिल को भारत की वनडे कप्तानी से हटाया जा सकता है। बता दें मौजूदा वक्त में गिल भारत के नियमित वनडे कप्तान हैं। उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान (Shubman Gill)
एबीपी न्यूज में छपी एक खबर में रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि गिल की अब गिल की जगह श्रेयस अय्यर को भारत का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। अय्यर मौजूदा वक्त में भारत के उपकप्तान हैं। अय्यर के कप्तानी का खासा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में काफी कप्तानी की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके कप्तान बनने की चर्चा तेज हो चुकी है।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने खेले सिर्फ 3 मैच (Shubman Gill)
गिल को इसी साल भारत का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक में ही जीत मिली है। गिल को वनडे कप्तान बने अभी बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ और उनसे कप्तानी छिनने की खबर सामने आ गई। गिल वनडे में भारत के लिए 28वें कप्तान बने थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर 29वें कप्तान बन सकते हैं या नहीं।

शुभमन गिल टेस्ट के भी कप्तान (Shubman Gill)
वनडे से पहले गिल को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गिल को कमान सौंपी गई थी। टेस्ट में भी गिल बतौर कप्तान अब तक ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल की कप्तानी पर क्या फैसला होता है।