India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, पहुंचे मुंबई; क्या है वजह?

Shubman Gill: गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम से रिलीज क्यों कर दिया?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Nov 2025, 01:30 PM

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है। गिल इस वक्त मुंबई में है। आखिर गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम से रिलीज क्यों कर दिया?

कोलकाता टेस्ट में चोट का शिकार हुए थे Shubman Gill

शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्द में चोट लगी थी, जिस वजह से वह पहली पारी में रिटायर हर्ट हुए थे, वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने तक नहीं आए थे। बीसीसीआई ने 19 नवंबर को अपडेट देते हुए कहा था कि गिल टीम के साथ गुवाहटी जाएंगे, मगर उनके खेलने पर फैसला उनकी चोट को देखते हुए आगे लिया जाएगा।

Shubman Gill Fitness Update
Shubman Gill

गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेलेंगे Shubman Gill

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल को गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है और वे शुक्रवार को ही मुंबई के लिए निकल चुके हैं। यह युवा खिलाड़ी 19 नवंबर को टीम के साथ गया था, लेकिन 20 नवंबर को ट्रेनिंग के लिए नहीं आया। पता चला है कि वह अगले दो-तीन दिन मुंबई में आराम करेगा और फिर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से स्पेशलिस्ट की राय लेगा। अभी तक, BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) जाने का कोई प्लान नहीं है और आने वाले दिनों में और क्लैरिटी मिलने की उम्मीद है।

ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। पंत टीम के उप-कप्तान है। पहले टेस्ट मैच में भी गिल के चोटिल होने के बाद उन्होंने कप्तानी की थी, हालांकि भारत उस मैच में 30 रनों से हारा था।

Image

गिल की जगह कौन करेगा बल्लेबाजी?

शुभमन गिल के नहीं खेलने पर टीम प्रबंधन को प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे। गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। टीम को उनकी जगह साई सुदर्शन या नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ेगा। वहीं माना जा रहा है कि अक्षर पटेल को बेंच पर भेजा जा सकता है। मैच से एक दिन पहले हुई ट्रेनिंग में केवल केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और सुदर्शन ही शामिल हुए थे।

Read More: इतिहास रचने के करीब टेम्बा बावुमा, साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी बार कब जीती थी टेस्ट सीरीज?

AUS vs ENG: पर्थ में मिचेल स्टार्क ने मचाई तबाही... 7 विकेट लेकर अंग्रेजों की लगाई वाट, 35 साल की उम्र में किया ये करिश्मा!

IND vs SA: शुभमन गिल के अलावा एक और खिलाड़ी को होना होगा टीम से बाहर! कोच गंभीर को लेने होंगे बड़े फैसले