Shubman Gill: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को मिली करारी हार के बाद, चोटिल भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
'हम एक-दूसरे के लिए...' गुवाहाटी में भारत की हार के बाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, इमोशनल पोस्ट वायरल
Shubman Gill reaction on India's Defeat: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
टीम इंडिया और फैंस के लिए ये हार काफी दर्दनाक रही। ऐसे माहौल में कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक इंस्पिरेशनल पोस्ट शेयर कर टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। आपको बता दें की गुवाहाटी टेस्ट में चोट के कारन शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं खेल पाए थे।
चोट के कारण बाहर हुए Shubman Gill
शुभमन गिल इस टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान उन्हें गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वह रिटायर हर्ट हुए और फिर पूरी सीरीज से बाहर कर दिए गए। कोलकाता में मेडिकल टीम द्वारा इलाज कराने के बाद वह गुवाहाटी पहुंचे, लेकिन मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। गिल की अनुपस्थिति में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में गई, लेकिन वह टीम को बचा नहीं सके और भारत को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

शुभमन गिल का इमोशनल पोस्ट
टीम के लगातार दूसरी सीरीज हारने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक्स पर लिखा, "शांत समुद्र किसी को नाव चलाना नहीं सिखाता, तूफान ही हाथ मजबूत करता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा रखते हुए, एक-दूसरे के लिए लड़ते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे और भी मजबूत होकर लौटेंगे।"
Calm seas don’t teach you how to steer, it’s the storm that forges steady hands. We’ll continue to believe in each other, fight for each other, and move forward - rising stronger. 🇮🇳
— Shubman Gill (@ShubmanGill) November 26, 2025
कैसे हाथ से फिसला मैच?
गुवाहाटी टेस्ट भारत दूसरे दिन ही गंवा बैठा, जब दक्षिण अफ्रीका 247/6 से 489 तक पहुंच गया। मुथुसामी–यानसेन साझेदारी ने मैच भारत से खींच लिया। यानसेन ने बाद में बल्लेबाजी में भी भारतीय पहली पारी ढहा दी। फॉलो-ऑन देने के बजाय अफ्रीका ने दोबारा बल्लेबाजी की और विशाल लक्ष्य बनाया। स्टब्स के शतक और हार्मर के छह विकेटों ने भारत की वापसी की राह बंद कर दी। केएल राहुल का पिछली शाम हुआ विकेट भारत की गिरावट की शुरुआत साबित हुआ।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन