Shubman Gill Press Conference: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातों का जवाब दिया। गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जैक क्रॉली के साथ हुई लड़ाई पर भी बात की।
'10-20 नहीं बल्कि पूरे 90 सेकंड लेट...' क्रॉली के साथ हुए विवाद पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, अब गलती दोहराने से डरेंगे अंग्रेज

Shubman Gill On Zak Crawley Fight: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मुकाबले से जुड़े तमाम अपडेट शेयर किए। इसके अलावा गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली के साथ हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी। गिल ने बताया का इंग्लिश बल्लेबाज 10 या 20 सेकंड नहीं बल्कि पूरे 90 सेकंड लेट थे।
गिल की बात सुनकर अब अंग्रेज इस गलती को दोहराने की गलती नहीं करेंगे। गिल ने बताया कि आप दिन के आखिर में कम से कम ओवर खेलना चाहते हैं, लेकिन उसका भी एक तरीका होता है। गिल ने यह भी बताया कि उस दिन सिर्फ 7 मिनट का खेल बाकी था और उसमें 90 सेंकड की देरी की गई थी।
Shubman Gill ने कर दिया साफ
प्रेस कॉन्फेंस में शुभमन गिल ने कहा, "उस दिन 7 मिनट का खेल बाकी था। इंग्लिश बल्लेबाजों ने क्रीज पर आने के लिए 90 सेकंड की देरी की। 10 या 20 सेकंड नहीं बल्कि 90 सेकंड लेट। विरोधी टीम के रूप में आप भी कम ओवर खेलना चाहते हैं, लेकिन यह करने का तरीका होता है। हां अगर आपकी बॉडी पर गेंद लगती है, तो फिजियो को आने की अनुमति है और यह ठीक है।"
View this post on Instagram
90 सेकंड लेट आना खेल भावना नहीं
गिल ने आगे कहा, "लेकिन क्रीज पर 90 सेंकड लेट आना, मुझे नहीं लगता कि यह खेल की भावना में आता है। उस इवेंट पर हमें लगा कि बहुत सारी चीजें नहीं होनी चाहिए थीं। मैं यह नहीं कहूंगा कि जो भी हुआ उस पर मुझे गर्व है, लेकिन हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। आप खेल खेल रहे हैं, आप जीतने के लिए खेल रहे हैं। आप वहां देखते हैं, तो लगता है कि जो चीजें हुईं, वो नहीं होनी चाहिए थीं।"

सीरीज में पीछे है टीम इंडिया
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई थी। अब मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी।
Read more: Anshul Kamboj: मैनचेस्टर टेस्ट में होगा अंशुल कंबोज का डेब्यू? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया क्लियर
मैनचेस्टर से पहले कुलदीप यादव और केविन पीटरसन में हुई बहसबाजी! 'मिस्ट्री' स्पिनर ने दिया करारा जवाब
चौथे टेस्ट से कटा करुण नायर का पत्ता! मिली घर वापसी की परमिशन, इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह फ्लॉप