IND vs WI Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से ठीक पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम की रणनीति को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
एक्स्ट्रा सीमर के साथ उतारेगी टीम इंडिया! अहमदाबाद टेस्ट से पहले शुभमन गिल का बड़ा हिंट, जसप्रीत बुमराह पर सस्पेंस बरकरार

Shubman Gill Press Conference: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर व्हाइट जर्सी में एक्शन में नजर आएगी। वेस्टइंडीज की टीम इसी सिलसिले में भारत दौरे पर है। इस दौरे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होना है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन से लेकर जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी तक, हर चीज पर खुलकर बात की।
प्लेइंग इलेवन पर गिल का बयान
शुभमन गिल ने साफ किया कि ओवरकास्ट मौसम और पिच में मौजूद नमी को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्लेइंग इलेवन का पता आपको कल चलेगा। अभी जो हालात हैं, वे हमें एक एक्स्ट्रा सीमर खिलाने के लिए उकसा रहे हैं। हालांकि अंतिम फैसला हम पिच की नमी देखकर ही करेंगे।”

बुमराह पर सस्पेंस बरकरार
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उनकी उपलब्धता को लेकर भी कप्तान शुभमन गिल ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि बुमराह को खिलाने का निर्णय मैच-दर-मैच लिया जाएगा। गिल ने कहा, “यह इस पर निर्भर करेगा कि पिछले टेस्ट में उन्होंने कितनी गेंदबाजी की और बाकी गेंदबाज किस तरह महसूस कर रहे हैं। फिलहाल कुछ भी तय नहीं है।”

Shubman Gill ने दी वेस्टइंडीज को चेतावनी
कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत इस सीरीज में ‘टफ क्रिकेट’ खेलेगा। उन्होंने कहा, “हम आसान विकल्प नहीं देंगे। हम कठिन क्रिकेट खेलना चाहते हैं और सीरीज में दबदबा बनाना हमारा लक्ष्य है। एक साल बाद हम भारत में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए यह सीरीज हमारे लिए खास है।”
शुभमन गिल ने आगे कहा कि भारत की पिचें हमेशा से स्पिन और रिवर्स स्विंग के लिए जानी जाती हैं और यही चुनौती वेस्टइंडीज के सामने होगी। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि विकेट बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए कुछ न कुछ दे।”
Read More Here:
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी