Shubman Gill Press Conference: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान उन्होंने कई ऐसे राज खोले जो किसी को नहीं पता था।
Shubman Gill Press Conference: वनडे कप्तान बनने के पहले ही शुभमन गिल को पता चल गया था, रोहित शर्मा से क्या सिखना चाहते हैं नए कैप्टन? किया खुलासा

Table of Contents
Shubman Gill Press Conference: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच कप्तान शुभमन गिल आज यानी 9 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। ये शुभमन गिल की वनडे कप्तान बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस रही। जहां गिल से वनडे कप्तानी के बारे में कई सवाल किए गए।
इस दौरान जब शुभमन गिल से पूछा गया कि वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से क्या सिखना चाहेंगे तो इसका उन्होंने जो जवाब दिया उसको सुनकर रोहित के फैंस का दिन बन जाएगा।
Shubman Gill को वनडे कप्तानी के बारे में पहले से पता था?
शुभमन गिल ने इस दौरान अपने वनडे कप्तान बनने के बारे में भी खुलासा किया और कहा कि वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं। गिल ने कहा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले टेस्ट के बाद इसकी घोषणा हुई थी। मगर मुझे थोड़ा पहले ही इसके बारे में पता चल गया था। भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात है।'
SHUBMAN GILL ON ODI CAPTAINCY:
— Nandgopal Kumar (@NandgopalK28724) October 9, 2025
- "It was announced in the middle of a Test match, but I found out a little earlier. It is obviously a big responsibility and an even bigger honor. I’m very excited to lead my country in ODI format. The last few months have been very exciting for me pic.twitter.com/G1eZV6smcs
रोहित शर्मा से क्या सिखना चाहेंगे Shubman Gill?
गिल फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्ली में खेला जाएगा। इससे पहले गिल ने कहा, 'मैं रोहित भाई की शांतचित्त रहना चाहता हूं और जिस तरह टीम में वह दोस्ताना माहौल रखते थे, वैसा ही रखना चाहता हूं।'
Shubman Gill said "The calmness of Rohit bhai & the friendships that he created among the group, I want to imbibe that". [Press] pic.twitter.com/KZpiUmhC7l
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2025
रोहित-कोहली पर क्या बोले शुभमन गिल?
शुभमन गिल ने इस दौरान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य पर अपनी राय प्रकट की। बता दें कि रोहित और कोहली दोनों केवल वनडे प्रारूप के लिए उपलब्ध हैं। दोनों दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली इस समय लंदन जबकि रोहित शर्मा मुंबई में हैं। दोनों 15 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। गिल ने कहा, 'रोहित-विराट ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। चुनिंदा लोगों में इतनी शैली और अनुभव होता है। हमें उनकी जरुरत है।'

India vs Australia: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
- पहला वनडे मुकाबला- 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे मुकाबला- 23 अक्टूबर, एडिलेड, ओवल स्टेडियम
- तीसरा वनडे मुकाबला- 25 अक्टूबर, सिडनी