IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया की प्लेइंग XI से करुण नायर (Karun Nair) को ड्रॉप कर दिया गया है।
शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर रहे थे करुण नायर की तारीफ, फिर क्यों कर दिया Playing XI से बाहर; क्या है माजरा?

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' मुकाबला है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखे गए। करुण नायर (Karun Nair) को टीम से ड्रॉप किया गया तो वहीं उनकी जगह साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की दोबारा से एंट्री हुई।
मैनचेस्टर टेस्ट शूरू होने से एक दिन पहले जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे तो उन्होंने करुण नायर (Karun Nair) की जमकर तारीफ की थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने प्लेइंग XI (Playing XI) से उन्हें ड्रॉप करके सभी भारतीय फैंस को हैरान कर दिया। क्या है इसके पीछे पूरा माजरा?

शुभमन गिल ने Karun Nair को क्यों ड्रॉप किया?
करुण नायर इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। फैंस को ये उम्मीद थी कि इस दौरान करुण के बल्ले से जमकर रन बरसेंगे पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों की 6 पारियों में करुण नायर (Karun Nair) के बल्ले से महज 131 रन ही निकले। यानी करुण नायर को अभी तक इस सीरीज में जितने भी मौके मिले वो उन सभी मौकों पर खरे नहीं उतर पाए।
View this post on Instagram
साई सुदर्शन को मिला दूसरा मौका
वहीं दूसरी ओर बात करें साई सुदर्शन की तो उन्हें हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू कैप सौंपी गई थी। हालांकि, सुदर्शन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसके कारण उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। अब जब मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का हाल करो या मरो वाला हो गया है तो वे किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने करुण नायर (Karun Nair) की जगह साई सुदर्शन को चुना और प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर
बात करें मैनचेस्टर टेस्ट की, इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने लगातार चौथी बार टॉस जीतते हुए गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 78 रन बनाए। लंच ब्रेक तक केएल राहुल 40 और यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
View this post on Instagram
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की Playing XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन ,क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
ये क्या हुआ... क्रिस वोक्स की तूफानी गेंद से टूटा जायसवाल का बैट, बाल-बाल बचे यशस्वी; VIDEO वायरल