Hardik Pandya, T20 World Cup 2026: शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया, जिसके बाद हार्दिक पांड्या का भी दिल टूट गया।
T20 World Cup से शुभमन OUT, Hardik Pandya का भी टूटा दिल; अगरकर ने लिया चौंकाने वाला फैसला
Hardik Pandya, T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का एलान किया। 15 सदस्यीय टीम से शुभमन गिल का नाम गायब रहा, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा। एक दिन पहले ही अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में गिल भारत के उपकप्तान थे। गिल के साथ-साथ स्क्वॉड का एलान होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी दिल टूटा।
चौंकिए मत, हार्दिक 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी उनका दिल टूटने वाली बात हुई। तो आइए जानते हैं कि शुभमन गिल के बाहर होने के बाद हार्दिक का दिल क्यों टूटा। दरअसल गिल के बाहर होने और हार्दिक के दिल टूटने के बीच एक बड़ा कनेक्शन है।
क्यों टूटा हार्दिक का दिल? (Hardik Pandya)
तो आपको बता दें कि उपकप्तान गिल को टीम में जगह ना मिलने के बाद एक बार फिर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। गिल से पहले अक्षर ही भारत की टी20 टीम के उपकप्तान थे। एक बार फिर इस जिम्मेदारी के लिए अक्षर पर भरोसा जताया गया है। बताते चलें कि रोहित शर्मा की कप्तानी के दौर में हार्दिक भारत की टी20 टीम के उपकप्तान रहे। इसके अलावा उन्होंने फॉर्मेट के कुछ मुकाबलों में मेन इन ब्लू की कमान भी संभाली।

शानदार फॉर्म में हार्दिक (Hardik Pandya)
हार्दिक इन दिनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। वैसे तो हार्दिक फॉर्म में ही रहते हैं। अब तक ऐसे बहुत ही कम मौके आए हैं, जहां फैंस को कहना पड़ा हो कि हार्दिक फॉर्म में नहीं हैं। अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक ने 25 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वॉड (Hardik Pandya)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
बुमराह नहीं, इस भरतीय स्पिनर ने यॉर्कर से तोड़ा बल्ला, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश