शुभमन गिल के ओपनिंग पार्टनर को पसली में लगी चोट, अगले कुछ मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर

शुभमन गिल के ओपनिंग पार्टनर की पसली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह अगले कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। आइए जानते है वे कब वापसी कर सकते है।

iconPublished: 02 Jan 2026, 04:03 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 04:11 PM

नए साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। शुभमन गिल के ओपनिंग पार्टनर और उभरते स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन चोटिल हो गए हैं। पसली में फ्रैक्चर के चलते साई को फिलहाल क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ सकती है, जिससे आने वाले घरेलू मुकाबलों में उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

टेस्ट टीम इंडिया और आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी में खेल चुके साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) इस समय बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। मेडिकल जांच में उनकी पसली की चोट की पुष्टि हुई है और इसी वजह से उन्हें पूरी तरह फिट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगी चोट

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को यह चोट 26 दिसंबर 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान लगी। विकेटों के बीच दौड़ते समय उन्हें अचानक असहजता महसूस हुई, जिसके बाद मेडिकल जांच कराई गई। दरअसल, इससे करीब एक हफ्ते पहले नेट्स में अभ्यास के दौरान गेंद उनकी पसली पर जा लगी थी। स्कैन रिपोर्ट में दाहिनी ओर की सातवीं पसली के एंटीरियर कॉर्टेक्स में फ्रैक्चर सामने आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया।

Sai Sudharsan and Yashasvi Jaiswal added 126 runs in the second session, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 1st day, October 10, 2025

कितने समय तक रह सकते हैं Sai Sudharsan मैदान से बाहर

मेडिकल टीम के अनुसार, अगले 7 से 10 दिनों तक साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की लोअर बॉडी स्ट्रेंथ पर काम किया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें अपर बॉडी ट्रेनिंग की अनुमति मिलेगी। ऐसे में उनका विजय हजारे ट्रॉफी के अगले कुछ मैचों में खेल पाना मुश्किल माना जा रहा है। फिलहाल बोर्ड और टीम मैनेजमेंट उनकी रिकवरी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।

B Sai Sudharsan evades a bouncer, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 5th day, November 26, 2025

विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा रहा प्रदर्शन

तमिलनाडु के लिए खेलते हुए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक दो मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। अच्छी लय में दिख रहे साई की चोट टीम के लिए झटका मानी जा रही है, क्योंकि वह लगातार टॉप ऑर्डर में रन में रन बना रहे थे।

Read more: VIDEO: ILT20 में गेंदबाज ने डाली अनोखी गेंद, देखकर हर कोई रह गया हैरान

'सचिन की तरह बैटिंग...', बेटा अर्जुन तेंदुलकर बनेगा अगला मास्टर-ब्लास्टर! योगराज के दावे से दुनिया हैरान

भारतीय टीम को मिलेगा नया कोच, कोचिंग स्टाफ में शामिल होगा इंग्लैंड का अनुभवी नाम