Shubman Gill On Mohammed Shami: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी को लेकर बात की। गिल ने बताया कि आखिर क्यों शमी भाई को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? कप्तान शुभमन गिल ने बताई अंदर की बात; करियर खत्म?
Shubman Gill On Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगातार टीम में जगह बनाने में असफल हो रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 09 मार्च, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में खेला था। शमी मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन जगह उन्हें किसी भी फॉर्मेट में नहीं मिल रही है। अब कप्तान शुभमन गिल ने शमी को लेकर बात की।
भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शमी को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब गिल ने शमी के बाहर रहने की असली वजह बताई।
मोहम्मद शमी पर क्या बोले शुभमन गिल? (Mohammed Shami)
कोलकाता में अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके जैसी क्वालिटी के गेंदबाज देश में बहुत कम हैं। लेकिन आपको उन गेंदबाजों पर भी ध्यान देना होगा जो अभी खेल रहे हैं, उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। आप आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे किसी गेंदबाज के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते।"

अच्छे गेंदबाजों के बीच शमी के लिए जगह बनना मुश्किल? (Mohammed Shami)
गिल ने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि बुमराह और सिराज टेस्ट में क्या कर रहे हैं। कभी-कभी यह बहुत मुश्किल होता है कि शमी (भाई) जैसे खिलाड़ियों को मिस करना पड़े। सिलेक्टर्स आपको इसका बेहतर जवाब दे पाएंगे।"

क्या खत्म हो गया मोहम्मद शमी का करियर? (Mohammed Shami)
लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि अब उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि शमी को टीम इंडिया में कब जगह मिल पाती है।
Read more: KKR ने IPL 2026 से पहले खेला बड़ा दांव, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का हिस्सा
Dhruv Jurel: ऋषभ पंत के साथ अपनी 'तुलना' पर क्या बोले ध्रुव जुरेल? कोलकाता टेस्ट से पहले की सीधी बात