टेस्ट कप्तान बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं Shubman Gill! इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित-कोहली की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

INS vs ENG Test Series: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर खुलकर बात की। बता दें कि दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है।

iconPublished: 16 Jun 2025, 09:45 AM

Shubman Gill on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम 20 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम में कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक सभी युवा हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके पास कप्तान से भी ज्यादा अनुभव है। दरअसल, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीमों के ऐलान से पहले दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ये दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली थे। क्योंकि रोहित टेस्ट टीम के कप्तान थे और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था, इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया टेस्ट कप्तान बना दिया। अब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो सुर्खियां बटोर रहा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर Shubman Gill के विचार

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, "रोहित भाई अपनी रणनीति के मामले में भी बहुत आक्रामक हैं। रणनीतिक रूप से, वह काफी आक्रामक कप्तान हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो मैचों से पहले, सीरीज के दौरान और सीरीज के बाद भी खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं, इस बारे में अपनी बात बहुत स्पष्ट रूप से बताते हैं। रोहित भाई जिस तरह का माहौल रखते हैं... जैसे, अगर रोहित भाई आपको गाली भी दे रहे हैं, तो आप उसे दिल पर नहीं लेंगे। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा है। और मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन गुण है। वह सख्त हैं, लेकिन अगर वह आपके साथ सख्ती भी कर रहे हैं, तो आप जानते हैं कि यह उनके दिल से नहीं आ रहा है।"

विराट कोहली की कप्तानी की खूबियां

कोहली की टेस्ट कप्तानी पर आगे बोलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, "जब मैं विराट भाई (कोहली) के अंडर खेला था, तो मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में मैदान पर या विचारों के साथ या उनकी सोच के साथ उनकी सक्रियता कुछ ऐसी थी जिसे मैंने पसंद किया और जिसे मैंने अपनाया। वह अपनी सोच में बहुत सक्रिय थे। अगर उन्हें लगता है कि, ठीक है, यह योजना काम नहीं कर रही है, तो उनके पास तुरंत दूसरी योजना होती, और गेंदबाज को बताते कि उन्हें उनसे क्या चाहिए। और ऐसा लग सकता है कि वह आक्रामक नहीं हैं।"

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत का टेस्ट स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Read More Here:

फादर्स डे पर नम हुईं Virat Kohli की आंखें! शेयर की पिता की सीख, पोस्ट हुआ वायरल

Temba Bavuma ने लंगड़ाते हुए कंगारुओं का निकाला तेल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार रिएक्शन

WTC 2025-27 चक्र कब से होगा शुरू? जानिए पहले 10 मैचों का शेड्यूल

Follow Us Google News