Shubman Gill On His Relation With Rohit Sharma: भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की।
Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Shubman Gill On His Relation With Rohit Sharma: शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा भी वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कमान गिल को सौंपी है। गिल के कप्तान बनने के बाद इस तरह अफवाहें काफी तेज हुई थी कि रोहित शर्मा के साथ उनके रिश्ते में 'दरार' आ गई है यानी दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर, रविवार से होगी। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने हिटमैन के साथ अपने रिश्ते पर बात की। तो आइए जानते हैं कि गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर क्या कुछ कहा।
क्या बोले Shubman Gill?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, "बाहर जो कहानी चल रही है वह अलग है, लेकिन हमारे रिश्ते में अब कोई फर्क नहीं है। हम वैसे ही जैसे पहले थे और सब कुछ वैसा ही है। वह काफी मदद करने वाले हैं। अगर अपने सालों के अनुभव के बाद उन्होंने कोई ऑब्जर्वेशन किया है, तो वह मुझे बताते हैं और अगर मुझे उनसे कुछ पूछना होता है, तो मैं जाकर उनकी राय पूछता हूं।"

सब कुछ पहले जैसा (Shubman Gill)
गिल ने बिल्कुल साफ कर दिया कि उनके और रोहित शर्मा के बीच चीजें बिल्कुल वैसी हैं जैसे पहले थीं। आगे बात करते हुए गिल ने कहा, "मैं सभी के विचार जानना चाहता हूं और फिर खेल की अपनी समझ के आधार पर आखिरी फैसला लेना चाहता हूं।"

रोहित और विराट भाई पर बोले गिल (Shubman Gill)
गिल ने आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बात करते हुए कहा, "रोहित भाई और विराट भाई दोनों के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। जब भी मुझे कोई दिक्कत होती है, तो मैं उनसे सलाह लेता हूं और उनकी राय लेता हूं। वो मेरी मदद करने में कभी झिझकते नहीं हैं।" बताते चलें कि यह बतौर कप्तान गिल के लिए पहली वनडे सीरीज होगी।
Read more: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
प्रैक्टिस के बीच साड़ी पहनकर नाचे शुभमन गिल? कोहली और रोहित ने उड़ाए नोट; जानें वायरल VIDEO की हकीकत