IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी की।
ओवल टेस्ट में जीत के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज से क्या सीखा; इसका भी किया खुलासा

Shubman Gill on Anderson-Tendulkar Trophy: इंग्लैंड के ओवल में खेले गए रोमांचक और यादगार टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज करके एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली। इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी कप्तानी से भी सबका दिल जीत लिया।
टीम इंडिया के लिए यह एक नई टीम थी। जिसका कप्तान युवा था। ऐसे में कई शुभचिंतकों के मन में यही ख्याल था कि भारत एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हार जाएगा। लेकिन ओवल टेस्ट जीतने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कई अहम बातों का खुलासा किया और बताया कि कैसे टीम ने आखिरी दिन दबाव का सामना करते हुए जीत हासिल की।
Shubman Gill ने टीम पर जताया पूरा भरोसा
मैच के आखिरी दिन, जब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन और भारत को चार विकेट की दरकार थी, तब हर कोई सांसें थामे बैठा था। लेकिन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का कहना था कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा था। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा, "हमें पूरा यकीन था कि हम बचे हुए चार विकेट ले लेंगे। जब आपके पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हों, तो कप्तानी करना आसान हो जाता है।"

शुभमन गिल ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि वे लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए हुए थे, जिससे जीत की राह आसान हुई। गिल ने बताया कि मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम दबाव में थी और भारत की रणनीति बस उसी दबाव को बनाए रखने की थी, जिसमें वे सफल रहे।
कप्तानी की चुनौतियों का अनुभव
कप्तानी के लिहाज से भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यह सीरीज काफी अहम रही। पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में टीम की अगुवाई करते हुए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "यह सीरीज मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। हर दिन यह तय करना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी, लेकिन इससे पता चलता है कि दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।"
GILL SAID "TO NEVER GIVE UP". 🥶 pic.twitter.com/GUHObat3Yx
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2025
शुभमन गिल ने कहा कि वह इस जीत से काफी खुश हैं और टीम के प्रदर्शन से भी काफी संतुष्ट हैं। इस जीत ने न सिर्फ सीरीज बराबर की, बल्कि भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक नया आत्मविश्वास भी दिया है।
रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज
शुभमन गिल ने इस सीरीज में बल्ले से भी धूम मचाई। उन्होंने 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए, जो किसी भी कप्तान द्वारा एक सीरीज में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में वह केवल डॉन ब्रैडमैन (810 रन) से पीछे हैं।
7⃣5⃣4⃣ runs in 5 matches
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
4⃣ Hundreds 💯
Shubman Gill led from the front and had an incredible series with the bat 🙌
The #TeamIndia Captain is India's Player of the Series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/5i0J4bJBXz
इसके अलावा, वह ग्राहम गूच के 752 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड और भारत के बीच किसी भी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। हैरी ब्रूक के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर