Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट केवल मांसपेशियों का खिंचाव नहीं है, गंभीरता का अभी तक पता नहीं चल सका है।
Shubman Gill: शुभमन गिल को गर्दन में सिर्फ ऐंठन नहीं, बड़ी इंजरी का मंडराया खतरा; BCCI ने छुपाई बात?
Shubman Gill Injury Seriousness: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल की चोट ने टीम और फैंस दोनों को चिंतित कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के दौरान गिल के गर्दन में दर्द के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन चोट की गंभीरता अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
बीसीसीआई के प्रारंभिक बयान के बावजूद अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि गिल की चोट केवल मांसपेशियों का खिंचाव नहीं है। यह चोट शायद लंबे समय से मौजूद रही हो और फिलहाल डॉक्टर इसका पूरा आकलन कर रहे हैं। गिल की वापसी कब होगी, यह अभी तय नहीं है।
Shubman Gill की चोट गंभीर होने की संभावना
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गिल (Shubman Gill) की चोट सिर्फ स्पाज़म नहीं है। सूत्रों ने बताया कि चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चली है और डॉक्टर लगातार उनका परीक्षण कर रहे हैं। ऐसे में गिल का बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी यात्रा करना संभव नहीं है, क्योंकि गर्दन की समस्याओं वाले खिलाड़ियों को कमर्शियल फ्लाइट यात्रा करने की सलाह नहीं दी जाती। सूत्रों ने कहा “चोट की गंभीरता अभी तक स्पष्ट नहीं है। डॉक्टर इसकी पूरी तरह से जांच कर रहे हैं।”

दूसरे टेस्ट से Shubman Gill की बाहर होने की संभावना
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि शुभमन गिल IND vs SA 2nd टेस्ट में खेल पाना मुश्किल है। गिल (Shubman Gill) ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODIs और T20Is में भी खेले थे। इससे पहले भारत के बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्केल ने कहा था कि गिल की चोट का कारण तकिया समस्या थी, लेकिन अब यह संभावना कम लगती है।
टीम इंडिया की तैयारी जारी
भारत की टीम मंगलवार को ईडन गार्डन्स में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगी, ताकि दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर सके। कोलकाता में पहले टेस्ट में टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रन की हार का सामना करना पड़ा था। लक्ष्य 124 रन का पीछा करते हुए टीम सफल नहीं हो पाई थी।
READ MORE HERE: