शुभमन गिल ने अस्पताल में बिताई रात, गर्दन की चोट पर बड़ा अपडेट; BCCI की टेंशन बढ़ी!

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन में गंभीर चोट लग गई और उन्हें रात अस्पताल में बितानी पड़ी।

iconPublished: 16 Nov 2025, 08:09 AM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 08:14 AM

Shubman Gill Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल की तबीयत शनिवार, 15 नवंबर को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मैच के दौरान गर्दन में चोट लगने के कारण गिल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए थे।

लेकिन कुछ ही घंटों में शुभमन गिल (Shubman Gill) की स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टरों को उन्हें रातभर अस्पताल में निगरानी में रखना पड़ा। इस गंभीर चोट से ये आशंका गहराने लगी है कि गिल 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, जिसके कारण BCCI की चिंता भी बढ़ गई है।

Shubman Gill को कैसे लगी चोट?

दूसरे दिन के शुरुआती सेशन में दाएं हाथ के स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग-स्वीप खेलने की कोशिश में शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन अचानक झटके से पीछे चली गई। ये एक तरह का व्हिपलैश मूवमेंट था, जिसके बाद वो तुरंत असहज महसूस करने लगे। हालांकि शुरुआत में चोट गंभीर नहीं दिखी, लेकिन दोपहर के बाद दर्द तेजी से बढ़ा। स्थिति इतनी खराब हुई कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और गर्दन को स्थिर रखने के लिए सर्वाइकल कॉलर लगाया गया।

Shubman Gill Injury update by BCCI

गिल ने अस्पताल में बिताई रात

रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल पहुंचते ही शुभमन गिल (Shubman Gill) की कई मेडिकल जांचें की गईं और उन्हें मांसपेशियों में ऐंठन तथा दर्द से राहत के लिए दवाएं दी गईं। डॉक्टरों ने उन्हें रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा। शुरुआती संकेत बताते हैं कि उनकी रिकवरी में कई दिन लग सकते हैं, जिसकी वजह से दूसरे टेस्ट में उनका खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। टीम मैनेजमेंट ने भी संकेत दिया है कि मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में गिल केवल तभी बल्लेबाजी करेंगे जब हालात बेहद जरूरी हों।

पंत ने संभाली कप्तानी

शुभमन गिल के मैदान से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई। ये फैसला साफ दिखाता है कि टीम इंडिया गिल की गैरमौजूदगी की संभावना को ध्यान में रखकर आगे की योजना बना रही है। बता दें कि दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले ही रोक दिया गया। दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 63/7 के स्कोर पर स्ट्रगल कर रहा है।

Read More Here:

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट

Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके 9 छक्के... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान थर-थर कांपा

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा