Shubman Gill: पंजाब क्रिकेट टीम ने आने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी 18 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं।
टी20 टीम से बाहर होने के बाद अब पंजाब के लिए खेलेंगे शुभमन गिल, विजय हजारे ट्रॉफी स्क्वॉड में हुआ चयन
Shubman Gill Name in Vijay Hazare Trophy Squad: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल के लिए समय की सुई कुछ उलटी घूमती नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय टीम से पत्ता कटने के बाद अब गिल अपनी खोई हुई लय हासिल करने के लिए घरेलू मैदान का रुख कर रहे हैं।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम प्रमुखता से शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए Shubman Gill
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) को जगह नहीं दी गई। कभी भावी कप्तान माने जा रहे गिल के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं था। साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, टी20 में उनका गिरता ग्राफ चयनकर्ताओं को रास नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जिसका खामियाजा उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होकर भुगतना पड़ा।

पंजाब ने रखा कप्तानी पर सस्पेंस
पंजाब की इस टीम में शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि चयन समिति ने अभी तक किसी को आधिकारिक तौर पर कप्तान नहीं बनाया है। गिल इस टूर्नामेंट में केवल शुरुआती कुछ ही मैच खेल पाएंगे, क्योंकि 11 जनवरी से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालनी है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब का स्क्वॉड
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलील अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जसनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन