Shubman Gill: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि शुभमन गिल ने इज्जत कमाने का मौका गंवा दिया। कैफ ने नायर के ड्रॉप होने के बाद यह मुद्दा उठाया।
'गिल ने इज्जत कमाने का मौका गंवाया...' इस भारतीय दिग्गज ने सरेआम कप्तान शुभमन को किया बेइज्जत, किस बात पर भड़के?

Shubman Gill Missed Chance To Earn Respect: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को ड्रॉप करने का फैसला किया। गिल के इस फैसले से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए।
कैफ ने मानिए सरेआम भारतीय कप्तान को 'बेइज्जत' कर दिया। कैफ ने कहा कि गिल ने 'इज्जत' कमाने का मौका गंवा दिया। इसके अलावा उन्होंने गिल को इस फैसले के लिए अच्छा कप्तान नहीं माना। कैफ का मानना था कि कप्तान गिल को चौथे टेस्ट के लिए भी करुण नायर को बैक करना चाहिए था।
Shubman Gill पर बुरी तरह भड़के मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज शुभमन गिल के पास करुण को बैक करने का मौका था जो डाउन थे लेकिन एक और मौके के हकदार थे। उन्हें करुण नायर को चुनना चाहिए था। जब एक लीडर के रूप में मुश्किल फैसले करने का वक्त आया तो उन्होंने इज्जत कमाने का मौका गंवा दिया।"
Today was Shubman Gill's chance to back karun who was down but deserved one more chance. He should have picked Karun Nair. Chance missed to earn the respect when it comes to making tough decisions as a leader.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 23, 2025
तीनों टेस्ट में फ्लॉप रहे करुण नायर
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीनों ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को मौका दिया गया था, जिसमें उन्होंने 6 पारियों में बैटिंग की। हालांकि नायर के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। शुरुआती तीन टेस्ट की 6 पारियों में करुण नायर ने क्रमश: 00, 20, 31, 26, 40 और 41 रन बनाए।

करीब 8 साल बाद हुई थी वापसी
गौर करने वाली बात यह है कि नायर की भारतीय टेस्ट टीम में करीब 8 साल बाद वापसी हुई थी। हालांकि वह इस मौके को भुना नहीं पाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि नायर को अब दोबारा कब टीम इंडिया में मौका मिलता है।
ये क्या हुआ... क्रिस वोक्स की तूफानी गेंद से टूटा जायसवाल का बैट, बाल-बाल बचे यशस्वी; VIDEO वायरल