साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच कन्फ्यूजन का खामियाजा कप्तान को पड़ा भुगतना, टीम इंडिया को बड़ा झटका:VIDEO

Shubman Gill Run Out: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन साईं सुदर्शन के साथ तालमेल की कमी की वजह से वह रन आउट हो गए और भारत को बड़ा झटका लगा।

iconPublished: 01 Aug 2025, 12:05 AM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 12:09 AM

Shubman Gill Run Out: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल के मैदान में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

लगातार रन बनाते हुए शुभमन गिल ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस निर्णायक मुकाबले की पहली पारी में वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए क्योंकि साईं सुदर्शन के साथ हुई गलतफहमी के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।

Shubman Gill ने रन आउट की वजह से गंवाया विकेट

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुकाबले में भी सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन एक रन आउट ने उनकी पारी को जल्दी समाप्त कर दिया। भारतीय पारी के 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिल ने कवर की दिशा में शॉट खेला, जो सीधे गेंदबाज गस एटकिंसन की ओर गया।

Shubman Gill is run out, England vs India, 5th Test, 1st day, The Oval, July 31, 2025

उन्होंने रन लेने की कोशिश की, लेकिन एटकिंसन ने तेजी दिखाते हुए गेंद पर डायरेक्ट हिट मारा। साईं सुदर्शन ने गिल को रन लेने से मना किया, लेकिन तब तक शुभमन काफी आगे निकल चुके थे। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गिल क्रीज में पहुंचने से पहले ही रन आउट हो गए।

शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड

हालांकि गिल (Shubman Gill) अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके, लेकिन उन्होंने अपनी 21 रनों की पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया। वे अब एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, वे किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के भी काफी करीब हैं। पहले पायदान तक पहुंचने के लिए उन्हें दूसरी पारी में 67 रनों की जरूरत है।

Follow Us Google News