'डाल ना जैसे...' सिराज ने बाउंड्री लाइन पर छोड़ा हैरी ब्रूक का कैच, झल्लाए कप्तान शुभमन गिल! गुस्से में कह डाली ये बात

Shubman Gill: 5वें टेस्ट में हैरी ब्रूक की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। इसी बीच शुभमन गिल, आकाश दीप की गेंदबाजी से नाखुश नजर आए और उन पर गुस्सा करते दिखे

iconPublished: 03 Aug 2025, 07:11 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 11:34 PM

Shubman Gill to Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य दिया है, जिसे हासिल करना आसान नहीं माना जा रहा था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने पूरे दमखम के साथ कोशिश की है।

चौथी पारी में इंग्लैंड, भारत द्वारा दिए गए 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3 विकेट जल्दी चटकाए, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। उनकी बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाज असहाय नजर आए, और इसी दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) गुस्से में दिखे।

आकाश दीप पर भड़के Shubman Gill

ओली पोप के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक क्रीज पर आए और आते ही उन्होंने आक्रामक रुख अपना लिया। भारत को उम्मीद थी कि तीसरा विकेट गिरने के बाद वे दबाव बनाएंगे, लेकिन ब्रूक ने रणनीति पर पानी फेर दिया। ब्रूक के आक्रमण को देखते हुए जब आकाश दीप लगातार बाहर गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो फील्डिंग में खड़े शुभमन गिल ( Shubman Gill) ने नाराज़गी जताई। कमेंटेटर ने बताया, “मैंने ओवर के बीच में शुभमन गिल को कहते हुए सुना ‘जहां डालना है वहां डाल न’।”

Akash Deep tries to convince captain Shubman Gill to take a review, England vs India, 5th Test, 2nd day, The Oval, August 1, 2025

ब्रूक और रूट की खतरनाक साझेदारी

ओली पोप के आउट होने के बाद भारत को बढ़त की उम्मीद जगी थी, लेकिन हैरी ब्रूक और जो रूट ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए एक मजबूत और खतरनाक साझेदारी कर ली है। इस लेख के लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों ने 122 रनों की साझेदारी कर ली है। हैरी ब्रूक 74 रन बनाकर नाबाद हैं और उन्होंने तेज़ अर्धशतक जमाया है, वहीं जो रूट भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

Read More Here:

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Follow Us Google News