Shubman Gill: शुभमन गिल को BCCI देने वाली है बड़ा इनाम, हर साल होगा 2 करोड़ का फायदा; रोहित-विराट को होगा नुकसान?

Shubman Gill: शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया उनका प्रमोशन हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 11:52 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 11:55 PM

Shubman Gill: शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा वक्त में भारत के टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं। गिल इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें वह उपकप्तान का किरदार निभा रहे हैं। अब गिल को बीसीसीआई की तरफ से एक और बड़ा तोहफा मिल सकता है, जिसमें हर साल उन्हें 2 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है।

गिल के फायदे के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है। गिल को फ्यूचर में तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

गिल का प्रमोशन (Shubman Gill)

दरअसल, गिल मौजूदा वक्त में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A ग्रेड का हिस्सा हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में गिल A+ ग्रेड का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ की जगह 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Shubman Gill

भारत-अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद 22 दिसंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक होगी, जिसमें गिल को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्या नुकसान हो सकता है।

रोहित-कोहली का नुकसान (Shubman Gill)

बता दें कि मौजूदा वक्त में A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के रूप में 4 खिलाड़ी मौजूद हैं। गौर करने वाली बात यह है कि रोहित-विराट टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या रोहित-विराट का डिमोशन होगा? क्या उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के निचले ग्रेड में ला दिया जाएगा? तो इस बारे में अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Rohit-Virat

बीसीसीआई के मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Shubman Gill)

ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा।

ग्रेड A: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।

ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर।

ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

Read more: 'कुछ भी प्यारा नहीं...' शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, दिया चौंकाने वाला बयान

IPL Auction के लिए एशेज छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच! इस फ्रेंचाइजी के लिए करेंगे 25.5 करोड़ रुपये की खरीदारी

रेप केस में बरी होते ही PCB ने हटाया बैन, पाकिस्तानी बल्लेबाज को मिला BPL खेलने का NOC