अहमदाबाद में फिफ्टी लगाते ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे कप्तान; गावस्कर के क्लब में हुई एंट्री

IND vs WI: युवा भारतीय क्रिकेट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वो अब सुनील गावस्कर के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

iconPublished: 03 Oct 2025, 12:55 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 12:58 PM

Shubman Gill Joins Sunil Gavaskar Record Club: भारतीय क्रिकेट के युवा कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी कप्तानी की शानदार शुरुआत की और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। अपने पहले घरेलू टेस्ट में अर्धशतक लगाकर गिल 47 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

वेस्टइंडीज टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का ये पहला टेस्ट मैच है, जो घरेलू जमीन पर टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं।

गावस्कर के क्लब में शामिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 91 गेंदों पर अपना आठवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस फिफ्टी के साथ वे महान सुनील गावस्कर के खास क्लब में शामिल हो गए। गावस्कर ने ये उपलब्धि साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी और उस मैच में उन्होंने 205 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

बतौर कप्तान भारत में Shubman Gill की पहली पारी

शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी 57वें ओवर की आखिरी गेंद पर समाप्त हुई जब उन्होंने रोस्टन चेज की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला। गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में उछली और स्लिप फील्डर जस्टिन ग्रीव्स ने उसे आसानी से पकड़ लिया। गिल ने भारत में कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में 50 के स्ट्राइक रेट से 100 गेंदों में 50 रन बनाए।

भारत का गेंदबाजी प्रदर्शन

पहले मैच की पहली पारी में भारत के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को पूरी तरह दबा दिया। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ।

Read More Here:

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी