Shubman Gill: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान एक चैरिटी ऑक्शन में शुभमन गिल की एक जर्सी लाखों रुपये में बिकी। इस ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी भी शामिल थीं। इन्हीं में से एक थी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जर्सी।
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

Shubman Gill Jersey Auctioned: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला ही नहीं, बल्कि उनकी जर्सी भी इस समय सुर्खियों में है। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की उनकी मैच-यूज्ड (मैच में पहनी गई) जर्सी हाल ही में एक चैरिटी ऑक्शन में लाखों में बिकी।
ये ऑक्शन पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की चैरिटी 'रेड फॉर रूथ' के लिए आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य कैंसर से पीड़ित परिवारों की मदद करना है। इस ऑक्शन में भारत और इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों की जर्सी थीं। जिनमें से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जर्सी भी थी। इस पर लगी बोली कप्तान की जर्सी से कम थी।
लाखों में बिकी Shubman Gill की ये जर्सी
बड्स ऑक्शन वेबसाइट के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) की यह खास जर्सी मैच के दौरान पहनी गई थी और इस पर पसीने और कीचड़ के दाग अब भी मौजूद हैं। खास बात यह है कि इसे धोया भी नहीं गया है। इस पर 'रेड फॉर रूथ' का खास मोनोग्राम भी है। शुरुआती बोली 120 पाउंड से 150 पाउंड (करीब 13,000 से 18,000 रूपये) रखी गई थी, लेकिन ऑक्शन खत्म होने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जर्सी 4500 पाउंड (करीब 5.4 लाख रूपये) में बिकी। वेबसाइट ने इसे "रेयर कलेक्टर आइटम" करार दिया।
Our Red for Ruth Special Timed Auction has come to an end 🌟
— BUDDS (@buddsauctions) July 28, 2025
We had some amazing results - see the standouts:
🏴 Lot 4: Joe Root No.66 England v. India match worn, autographed shirt
Hammer Price = £3,800
🇮🇳 Lot 12: Shubman Gill No.77 India v. England match worn, autographed… pic.twitter.com/Rtguiu9PkU
बुमराह की जर्सी पर भी लगी बोली
इस ऑक्शन में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जर्सी भी नीलाम हुई। बुमराह की जर्सी के लिए 4200 पाउंड (करीब 4.5 लाख रुपये) की बोली लगी। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जर्सी के लिए भी इतनी ही बोली लगी। दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने इस मैच में पांच विकेट लिए थे और बाद में अपने जूते एमसीसी म्यूजियम को दान कर दिए थे।

इस ऑक्शन में कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी भी बिकी। केएल राहुल (KL Rahul) की जर्सी 4000 पाउंड में बिकी, जो रूट (Joe Root) की 3800 पाउंड में, जबकि बेन स्टोक्स और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जर्सी 3400 पाउंड में बिकी। ऐसे में गिल की जर्सी सबसे महंगी रही।
तीसरे टेस्ट में बुमराह ने की थी शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने केवल तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। इनमें से उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 2.74 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में बुमराह ने 2.37 की इकॉनमी से दो विकेट लिए।
Read More Here:
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?