Shubman Gill Injury: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल हुए शुभमन गिल की गर्दन की समस्या उम्मीद से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अब उनके टी20 सीरीज से भी बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।
Shubman Gill Injury: शुभमन गिल की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर, वनडे के साथ अब एक और बड़ी सीरीज से हो सकते है बाहर
Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया के युवा कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की चोट ने भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गिल फिलहाल गर्दन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें अचानक दर्द हुआ और वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
अब उनकी चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर मानी जा रही है, जिसके चलते वह न सिर्फ दूसरे टेस्ट से बाहर हैं बल्कि आगे की सीरीज पर भी सवाल खड़ा हो गया है। दूसरे टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। टीम और मैनेजमेंट दोनों की नजरें गिल की फिटनेस रिपोर्ट पर टिकी हैं, लेकिन फिलहाल संकेत अच्छे नहीं हैं। गिल (Shubman Gill) के बाहर होने से न सिर्फ कप्तानी विकल्प बल्कि टीम की नई बल्लेबाजी संरचना पर भी असर पड़ेगा।
इस सीरीज से भी बाहर हो सकते है Shubman Gill
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और अब यह साफ हो चुका है कि गिल (Shubman Gill) उस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह आराम की सलाह दी है। वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी।

टी20 विश्व कप से पहले बड़ा झटका, जगह पर भी मंडरा रहा खतरा
अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप होना है और उससे पहले टीम इंडिया की हर टी20 सीरीज बेहद अहम है। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म पिछले कुछ महीनों से टी20 में चिंता का विषय बनी हुई है। एशिया कप से लेकर हालिया सीरीज तक वह इस फॉर्मेट में लगातार फीके रहे हैं।

ऐसे में यशस्वी जायसवाल जैसे इन-फॉर्म ओपनर बाहर बैठे हैं और सैमसन जैसा खिलाड़ी ओपनिंग के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा। अगर गिल टी20 सीरीज में भी नहीं खेलते हैं, तो चयन और टीम कॉम्बिनेशन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
कैरियर के आंकड़े साफ बताते हैं तस्वीर
अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 837 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन उनका औसत अभी भी 30 से कम है। भारतीय क्रिकेट में ओपनिंग स्लॉट के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह चोट गिल के लिए सही समय पर बिल्कुल सही खबर नहीं कही जा सकती।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल