Shubman Gill: कोलकाता टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल आईसीयू में भर्ती हैं और टीम इंडिया उनकी कमी से जूझ रही है। हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि गुवाहाटी टेस्ट में गिल की उपलब्धता फिजियो की रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
Shubman Gill की चोट पर कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट, गुवाहाटी टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे कप्तान गिल?
Shubman Gill fitness update: कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच की पहली पारी में गर्दन में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। यही वजह रही कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और टीम भारत 124 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही।
अब सवाल बड़ा है क्या गिल गुवाहाटी टेस्ट में टीम का नेतृत्व करेंगे? भारत को मैच के तीसरे दिन ही 93 रनों पर समेट दिया गया और साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा और उससे पहले पूरी नजरें गिल की फिटनेस रिपोर्ट पर हैं, जिसे लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने ताजा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने अब दिया कप्तान Shubman Gill की फिटनेस पर अपडेट
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से जब शुभमन गिल (Shubman Gill) की उपलब्धता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। गंभीर ने कहा, “गिल अभी निगरानी में हैं। फिजियो आज शाम तक स्थिति बताएंगे और फिर उसी आधार पर फैसला लिया जाएगा।” पहली पारी में गिल ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया था, लेकिन तुरंत बाद उनकी गर्दन में तेज दर्द हुआ। फिजियो ने उन्हें मैदान से बाहर ले जाया और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
अगर Shubman Gill नहीं खेले तो कौन संभालेगा कप्तानी?
टीम इंडिया के लिए असली चुनौती सिर्फ गिल की फिटनेस नहीं, बल्कि कप्तानी का सवाल भी है। अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो उप-कप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर कप्तानी पंत ने ही की थी, और गुवाहाटी में उन्हें पूरी तरह टीम का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है। हालांकि पंत की कप्तानी रोमांचक होगी, लेकिन गिल जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी टीम जरूर महसूस करेगी।
गिल की जगह कौन? साई सुदर्शन हो सकते हैं विकल्प
अगर गिल (Shubman Gill) दूसरे टेस्ट से बाहर रहते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभाव छोड़ा है।
गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बड़ी चिंता
गुवाहाटी में टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, और इसके लिए कप्तान का फिट होना बेहद अहम है। कोच गंभीर की अपडेट ने उम्मीद तो ज़िंदा रखी है, लेकिन फैसला पूरी तरह मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।