Shubman Gill Injury: गर्दन में गेंद लगने के बाद मैदान के बाहर गए शुभमन गिल, BCCI ने दिया अपडेट; जानें कब होगी वापसी

Shubman Gill Injury Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन पर गेंद लगी, जिसके बाद वह रिटायर हर्ट होकर मैदान के बाहर गए। तो आइए जानते हैं कि अब उनकी इंजरी पर ताजा अपडेट क्या है।

iconPublished: 15 Nov 2025, 01:14 PM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 01:28 PM

Shubman Gill Injury Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार (15 नवंबर) गर्दन पर गेंद लगने के बाद मैदान के बाहर चले गए। गेंद लगने से पहले गिल ने सिर्फ 2 ही गेंदों को सामना किया था और तीसरी गेंद पर उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा। अब बीसीसीआई ने उनकी इंजरी पर अपडेट दिया।

बता दें कि अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर (Simon Harmer) की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में गेंद गिल की गर्दन पर लगी थी। गेंद लगने के बाद फिजियो मैदान पर आए। फिर गिल ने रिटायर होकर बाहर जाने का फैसला किया।

बीसीसीआई की अपडेट में क्या कहा गया (Shubman Gill)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कप्तान गिल की इंजरी पर एक अपडेट जारी करते हुए कहा, "शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा।"

35वें ओवर हुई घटना (Shubman Gill)

गिल को गेंद लगने की घटना 35वें ओवर में हुई। बता दें कि गेंदबाज मोहम्मद सिराज नंबर 10 पर बैटिंग के लिए उतर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल दोबारा बैटिंग के लिए आते हैं या नहीं। अगर गिल दोबारा मैदान पर नहीं आते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।

Shubman Gill

पहली पारी में सस्ते में ऑलआउट हुई अफ्रीका (Shubman Gill)

गौरतलब है कि 14 नवंबर से शुरू हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि टीम के बल्लेबाज कप्तान के इस फैसले पर खरे नहीं उतर सके। टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।

Read more: Ashes 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, पैट कमिंस के बाद टीम का धाकड़ खिलाड़ी भी पहले टेस्ट बाहर

Mohammed Shami, IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी को किया ट्रेड, इतने करोड़ों में LSG का बने हिस्सा

IPL 2026: रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की ट्रेड डील कंफर्म, रिटेंशन से पहले हुई आधिकारिक पुष्टि