Shubman Gill Injury: कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट? पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा!

Shubman Gill Injury Update: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि शुभमन गिल की इंजरी कितनी गंभीर है। क्या गिल मुकाबले में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।

iconPublished: 14 Sep 2025, 05:09 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 05:20 PM

Shubman Gill Injury Latest Update: आज यानी 14 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारत के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बुरी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि उनके हाथ पर चोट लगी है।

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेला था, जिसमें शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे। ऐसे में गिल का चोटिल हो जाना मेन इन ब्लू के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

Shubman Gill की चोट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान गिल को हाथ पर चोट लगी थी, जिसके बाद वह दर्द में भी दिखाई दिए थे। फिर फिजियो ने गिल को चेक किया था। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल से कुछ देर बात भी की।

Shubman Gill

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि गिल कुछ देर बाद नेट्स में वापस लौट आए थे और उन्होंने अभ्यास भी किया था। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया का गिल की चोट कितनी गंभीर है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लेते हैं या नहीं।

BCCI की तरफ से नहीं आया कोई आधिकारिक अपडेट (Shubman Gill)

अब तक गिल की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की तरफ से किसी भी तरह का कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय उपकप्तान को लेकर क्या फैसला किया जाता है।

Shubman Gill

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।

Read more: ‘क्रिकेटरों के ऊपर इल्जाम...’, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले केएल राहुल से ससुर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK महामुकाबले से पहले कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? VIDEO में अभिषेक-गिल-पांड्या और बुमराह ने जमकर बहाया पसीना

Follow Us Google News