Shubman Gill Injury: भारतीय कप्तान शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन चोटिल हो गए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की उछाल भरी गेंद पहले गिल के हाथ पर लगी और फिर उनके हेलमेट पर लगी।
मैनचेस्टर टेस्ट में पंत-बुमराह के बाद शुभमन गिल भी हुए चोटिल, हाथ पर लगी गेंद और टूट गया हेलमेट; VIDEO वायरल

Shubman Gill Injury, IND vs ENG 4th Test 5th Day: मैनचेस्टर टेस्ट अब तक टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा है। खराब परफॉर्मेंस के अलावा खिलाड़ियों की इंजरी भी लगातार टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है। सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुकाबले के पहले दिन चोटिल हुए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की भी खबर आई थी। अब कप्तान शुभमन गिल पर भी चोटिल होने का खतरा मंडराने लगा है।
पांचवें दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की उछाल भरी गेंद पहले गिल के हाथ पर लगी और फिर उनके हेलमेट पर लगी। गेंद लगने के बाद गिल के हेलमेट का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया।
भयंकर दर्द में दिखे शुभमन गिल
बता दें कि हाथ पर गेंद लगने के बाद कप्तान शुभमन गिल भयंकर दर्द में दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिल एकदम से अपना हाथ झटकने लगते हैं। इसके बाद वह अपना हेलमेट उतारते हैं। फिर फिजियो मैदान पर आता है, जो गिल के साथ-साथ हेलमेट को भी देखता है।
SHUBMAN GILL IS FIGHTING A TOUGH BATTLE AT MANCHESTER. 🔥 pic.twitter.com/nT98Z44icB
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2025
खेलना जारी रखा
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि गेंद लगने के बाद गिल ने फिजियो से ट्रीटमेंट लिया और खेलना जारी रखा। 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से भारतीय कप्तान 103 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है कि गिल की इंजरी कितनी गंभीर है।

पहले सेशन तक 200 के पार पहुंचा भारत का स्कोर
पांचवें दिन का पहला सेशन समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 89 ओवर खेलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। सुंदर ने 21 रन बना लिए हैं, जबकि जडेजा का अभी खाता नहीं खुला है।
वहीं इंग्लिश टीम अभी 88 रनों से आगे है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितना स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने क्या लक्ष्य रखती है। सीरीज में खुद को बरकार रखने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना या फिर ड्रॉ करवाना जरूरी होगा।
बैसाखी के सहारे ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
'कुछ टाइम पहले...' विराट कोहली के भाई ने कहा कुछ ऐसा, शुभमन गिल को जरूर चुभेगी ये बात!