IND vs WI: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बतौर भारतीय कप्तान अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, जो चर्चा का विषय बन गया है। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है। इस शतक के साथ, गिल अब विराट कोहली के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
Shubman Gill Century: इंग्लैंड के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले ने उगली आग, विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Table of Contents
Shubman Gill hit Century: शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने भारत में कप्तान के तौर पर अपना पहला शतक जड़ा। ये उनका 10वां टेस्ट शतक है। इस टेस्ट शतक के साथ शुभमन गिल विराट कोहली के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू हुआ है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने भी शतक जड़ा।
शुभमन गिल ने जड़ा शतक
खारी पियरे के 129.5वें ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 3 रन लेकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया और भारतीय कप्तान के रूप में ये उनका 5वां शतक है। कल शाम वे थोड़ा संभलकर खेले थे, लेकिन आज उन्होंने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी की।
खारी पियरे ने करीब 86.1 किमी/घंटे की रफ्तार से थोड़ा छोटा गेंद फेंका, जिसे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कवर के बाएं तरफ काट दिया। फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को आधा रोक लिया, लेकिन तब तक गिल तीन रन पूरे कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने टोपी उतारी और बल्ला उठाकर दिल्ली के दर्शकों का अभिवादन किया। साथी बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी आगे बढ़कर उन्हें गले लगाकर बधाई दी।
𝗚𝗶𝗹𝗹. 𝗚𝗹𝗼𝗿𝘆. 𝗚𝗿𝗲𝗮𝘁𝗻𝗲𝘀𝘀. 🙌@ShubmanGill reaches a brilliant century, guiding #TeamIndia towards a huge total, inching closer to the 500 mark! 🏏💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/tg7ZEVlTSH#INDvWI 👉 2nd Test, Day 2 | Live Now on Star Sports &… pic.twitter.com/vIWGDISIcx
कोहली के क्लब में शामिल हुए Shubman Gill
शुभमन गिल एक कैलेंडर साल में भारतीय कप्तान के रूप में पांच टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं।
- 2017: विराट कोहली
- 2018: विराट कोहली
- 2025: शुभमन गिल
गावस्कर के साथ जुड़ा गिल का नाम
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान बनने के बाद सिर्फ 12 पारियों में पांचवां टेस्ट शतक ठोक दिया है। उनसे तेज यह मुकाम सिर्फ दो खिलाड़ियों ने हासिल किया है। इसमें इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने नौ पारियों में और भारत के सुनील गावस्कर ने 10 पारियों में।
Read More Here:
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल