Shubman Gill: चोट से उबरकर उप-कप्तान शुभमन गिल ने कटक में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को जॉइन कर लिया।
Shubman Gill: चोट के बाद वापसी करते हुए टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल ने भारतीय टीम किया जॉइन
Table of Contents
Shubman Gill reached cuttack for T20I series: भारतीय T20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल चोट से उबरकर आखिरकार टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। टीम से बाहर चल रहे गिल रविवार रात करीब 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचे, जहाँ उनके स्वागत के साथ ही यह भी साफ हो गया कि वो 9 दिसंबर को कटक में होने वाले पहले T20 में उपलब्ध रहेंगे।
गिल (Shubman Gill) की वापसी इसलिए भी अहम है क्योंकि इंजरी के चलते उन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और फिर वनडे स्क्वॉड से बाहर होना पड़ा था। टीम मैनेजमेंट शुरू से ही साफ कर चुका था कि T20 सीरीज में चयन के बावजूद गिल (Shubman Gill) तभी खेल पाएंगे जब वह पूरी तरह फिट हो जाएँ।
इंजरी के बाद वापसी को तैयार Shubman Gill
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में अचानक अकड़न आ गई थी, जिसने उनकी पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म कर दी। मेडिकल टीम की निगरानी में रहे गिल धीरे-धीरे मैदान पर लौटे और अंततः BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक गिल ने फिटनेस के हर पैरामीटर पर खुद को साबित किया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी वाइजैग में खेले आखिरी वनडे के बाद पुष्टि की कि “गिल फिट हैं, चुने जाना इसका सबूत है। और सबसे महत्वपूर्ण, वो रनों के लिए भूखे हैं।” इस बयान के बाद यह साफ था कि गिल की टीम में एंट्री सिर्फ औपचारिकता बाकी है।
वाइजैग से चार्टेड फ्लाइट से भुवनेश्वर पहुंचे खिलाड़ी
गिल (Shubman Gill) के अलावा भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी पहले ही भुवनेश्वर पहुँच चुके थे। जो खिलाड़ी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे वाइजैग से रविवार सुबह चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए ओडिशा की राजधानी पहुँचे। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि खिलाड़ी पहले मैच से पहले कंडीशन के अनुरूप खुद को ढाल सकें, इसी कारण सभी को समय से पहले बुलाया गया।
हार्दिक पंड्या ने की क्लोज डोर प्रैक्टिस
इस बीच हार्दिक पंड्या सबसे पहले भुवनेश्वर पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। स्थानीय मीडिया की मानें तो पंड्या ने रविवार शाम कटक के बाराबाती स्टेडियम में क्लोज-डोर सेशन में जमकर अभ्यास किया। उनका ध्यान अपनी रिद्म वापस पाने और ऑलराउंड भूमिका को मजबूती देने पर केंद्रित रहा।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन