Shubman Gill: चोट के बाद वापसी करते हुए टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल ने भारतीय टीम किया जॉइन

Shubman Gill: चोट से उबरकर उप-कप्तान शुभमन गिल ने कटक में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को जॉइन कर लिया।

iconPublished: 08 Dec 2025, 10:08 AM
iconUpdated: 08 Dec 2025, 10:14 AM

Shubman Gill reached cuttack for T20I series: भारतीय T20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल चोट से उबरकर आखिरकार टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। टीम से बाहर चल रहे गिल रविवार रात करीब 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचे, जहाँ उनके स्वागत के साथ ही यह भी साफ हो गया कि वो 9 दिसंबर को कटक में होने वाले पहले T20 में उपलब्ध रहेंगे।

गिल (Shubman Gill) की वापसी इसलिए भी अहम है क्योंकि इंजरी के चलते उन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और फिर वनडे स्क्वॉड से बाहर होना पड़ा था। टीम मैनेजमेंट शुरू से ही साफ कर चुका था कि T20 सीरीज में चयन के बावजूद गिल (Shubman Gill) तभी खेल पाएंगे जब वह पूरी तरह फिट हो जाएँ।

इंजरी के बाद वापसी को तैयार Shubman Gill

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में अचानक अकड़न आ गई थी, जिसने उनकी पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म कर दी। मेडिकल टीम की निगरानी में रहे गिल धीरे-धीरे मैदान पर लौटे और अंततः BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।

Shubman Gill grimaces as he walks off holding the back of his neck, India vs South Africa, 1st Test, Kolkata, 2nd day, November 15, 2025

सूत्रों के मुताबिक गिल ने फिटनेस के हर पैरामीटर पर खुद को साबित किया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी वाइजैग में खेले आखिरी वनडे के बाद पुष्टि की कि “गिल फिट हैं, चुने जाना इसका सबूत है। और सबसे महत्वपूर्ण, वो रनों के लिए भूखे हैं।” इस बयान के बाद यह साफ था कि गिल की टीम में एंट्री सिर्फ औपचारिकता बाकी है।

वाइजैग से चार्टेड फ्लाइट से भुवनेश्वर पहुंचे खिलाड़ी

गिल (Shubman Gill) के अलावा भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी पहले ही भुवनेश्वर पहुँच चुके थे। जो खिलाड़ी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे वाइजैग से रविवार सुबह चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए ओडिशा की राजधानी पहुँचे। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि खिलाड़ी पहले मैच से पहले कंडीशन के अनुरूप खुद को ढाल सकें, इसी कारण सभी को समय से पहले बुलाया गया।

हार्दिक पंड्या ने की क्लोज डोर प्रैक्टिस

इस बीच हार्दिक पंड्या सबसे पहले भुवनेश्वर पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। स्थानीय मीडिया की मानें तो पंड्या ने रविवार शाम कटक के बाराबाती स्टेडियम में क्लोज-डोर सेशन में जमकर अभ्यास किया। उनका ध्यान अपनी रिद्म वापस पाने और ऑलराउंड भूमिका को मजबूती देने पर केंद्रित रहा।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन