Shubman Gill: लखनऊ टी20 में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, क्या है वजह? संजू सैमसन को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका!

IND vs SA: लखनऊ में खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

iconPublished: 17 Dec 2025, 07:24 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 07:34 PM

Shubman Gill Ruled Out: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के निर्णायक मोड़ पर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर के अंगूठे में चोट के कारण लखनऊ में होने वाले चौथे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह आराम की सलाह दी है।

ये बताना जरूरी है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है।

Shubman Gill नेट प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल

जानकारी के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) को ये चोट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी। नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय एक तेज गेंद सीधे उनके पैर के अंगूठे पर जा लगी। दर्द ज्यादा होने के कारण उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि उत्तर भारत की ठंड को देखते हुए रिकवरी में देरी हो सकती है, इसलिए कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा। फिलहाल गिल के अहमदाबाद में होने वाले आखिरी मैच में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है।

संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए प्लेइंग इलेवन के रास्ते खुल गए हैं। माना जा रहा है कि सैमसन अब अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे। सैमसन के पास खुद को साबित करने का ये सुनहरा मौका होगा, क्योंकि भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाना चाहती है।

Sanju Samson

चौथे टी20 के लिए संभावित इंडिया प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?