IND vs WI: धोनी, कोहली और रोहित के बाद शुभमन गिल ने जारी रखा ये ट्रेडिशन, फैंस ने की जमकर तारीफ

IND vs WI, Shubman Gill: शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती। इस सीरीज के साथ उन्होंने सभी का दिल भी जीत लिया।

iconPublished: 14 Oct 2025, 11:53 AM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 11:54 AM

IND vs WI, Shubman Gill: भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) में 2-0 से जीत दर्ज की। यह गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की सिर्फ दूसरी टेस्ट सीरीज थी, जिसमें उन्होंने विरोधी टीम का सूपड़ा साफ करके जीत अपने खाते में डाली।

जीत के बाद गिल ने उस ट्रेडिशन को जारी रखा, जो एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा करते थे। गिल का यह जेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ भी करते हुए दिख रहे हैं।

गिल ने नारायण जगदीसन को दी ट्रॉफी (IND vs WI)

दिल्ली टेस्ट में सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेशन किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ट्रॉफी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन को दी। गिल का जगदीसन को ट्रॉफी देने का मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IND vs WI, Shubman Gill

एमएस धोनी ने की थी शुरुआत (IND vs WI)

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इस प्रथा की शुरुआत की थी। माही अक्सर सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी टीम के युवा या नए खिलाड़ियों को सौंप देते थे। फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी अपनी-अपनी कप्तानी में इस चलन को आगे बढ़ाया। अब शुभमन गिल भी ऐसा करते नजर आ रहे हैं।

नारायण जगदीसन को पंत की गैरमौजूदगी में मिला था मौका

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज का किरदार अदा करने वाले ऋषभ पंत इंजरी के चलते वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम का हिस्सा बनाया गया, जिन्होंने दोनों मैच खेले। वहीं तमिलनाडु के नारायण जगदीसन को टीम में बैकअप कीपर के तौर पर रखा गया था।

बताते चलें कि पंत को इंग्लैंड दौरे पर खेली टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में चोट लगी थी। पैर पर गेंद लगने के पंत चोटिल हुए थे, जिसके चलते वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे। उस सीरीज में भी जगदीसन को बैकअप कीपर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था।

Read more: Virat Kohli पहुंचे दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस तारीख को रवाना होगी टीम इंडिया; SPORTS YAARI पर देखें एक्सक्लूसिव VIDEO

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया, गिल एंड कंपनी ने सीरीज को किया 2-0 से किया क्लीन स्वीप

'रोहित-कोहली को मैनेज...' ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Shubman Gill को मिली नसीहत, वनडे सीरीज से होगा 'रो-को' का कमबैक