न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रणजी ट्रॉफी में लौटे शुभमन गिल सौराष्ट्र के खिलाफ कमबैक मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए।
Shubman Gill: रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए शुभमन गिल, कमबैक मैच में नहीं खुल पाया खाता
Table of Contents
Shubman Gill flopped in Ranji Trophy: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही सीधे घरेलू क्रिकेट में लौटे, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका यह कमबैक पूरी तरह फीका साबित हुआ। पंजाब की ओर से खेलते हुए गिल सौराष्ट्र के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी निराशा हाथ लगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि गिल घरेलू मंच पर अपनी फॉर्म को और मजबूती देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और उसका सीधा असर पंजाब की बल्लेबाजी पर देखने को मिला।
कमबैक मैच में नहीं चला Shubman Gill का बल्ला
सौराष्ट्र के खिलाफ इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) lbw आउट हुए। उन्हें पार्थ भुत ने शिकार बनाया। गिल के आउट होते ही पंजाब की टीम दबाव में आ गई और महज 73 रन के कुल स्कोर पर टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। सौराष्ट्र के गेंदबाज पहले से दबाव में थे, ऐसे में गिल का विकेट उनके लिए बड़ी राहत साबित हुआ।
टेस्ट क्रिकेट की फॉर्म को जारी रखना चाहते थे Shubman Gill
शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से साल 2025 काफी शानदार रहा है। गुरुवार को भी उनके पास अपनी लय को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका था, क्योंकि सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर सिमट गई थी। हालांकि पंजाब के बल्लेबाज इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए।
139 रन पर सिमटी पंजाब की पूरी टीम
पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। हरनूर सिंह 0, उदय सहारण 23, नेहल वढेरा 6 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह ने 44 और अनमोलप्रीत सिंह ने 35 रनों की पारी खेली, जबकि हरप्रीत ब्रार 12 रन ही जोड़ सके। सौराष्ट्र की ओर से पार्थ भुत सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 12 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके और पंजाब की आधी टीम को अकेले पवेलियन भेज दिया।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन